Baby Lion Viral Video: जंगल की दुनिया से आए दिन विभिन्न प्रकार के जंगली जानवरों (Wild Animals) के वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. तमाम जानवरों में लोग खूंखार शिकारी जानवरों से दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं, जबकि शिकारी होने के बावजूद कई जानवरों का इंसानों के साथ दोस्ताना व्यवहार भी देखने को मिलता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा शेर (Baby Lion) अपने केयरटेकर को देखकर उससे लिपट जाता है और उससे प्यार जताने लगता है. केयरटेकर भी नन्हे शेर को गोद में उठाकर उसपर प्यार लुटा रहा है, यह वीडियो लोगों के दिलों को जीत रहा है.
इस वीडियो को @Yoda4ever नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- शेर का बच्चा अपनी देखभाल करने वाले से प्यार करता है... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 372.2k व्यूज मिल चुके हैं और यह लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: मां शेरनी को पुकारने के लिए नन्हे शेर ने लगाई ऐसी दहाड़, क्यूटनेस देख फिदा हो जाएंगे आप
अपने केयरटेकर से लिपटा नन्हा शेर
Lion cub loves his caretaker..🦁😊❤️ pic.twitter.com/HrPMQu4d8w
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) February 14, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने केयरटेकर को देखते ही नन्हा शेर उसकी गोद में चढ़ जाता है और उससे बच्चे की तरह लिपट जाता है. नन्हा शेर अपने केयरटेकर के गले लगता है, फिर उससे प्यार जताने लगता है. जानवर को ऐसा करते देख उसका केयरटेकर भी उसे गले लगाकर उस पर प्यार लुटाता है. यह मनमोहक वीडियो लोगों के दिलों को जीत रहा है और लोग नन्हे शेर की क्यूटनेस पर फिदा हो रहे हैं.













QuickLY