Viral Video: मेरठ से रेस्क्यू किए गए तेंदुए को शिवालिक के जंगलों में छोड़ा गया, देखें वीडियो
तेंदुआ को छोड़ा जंगल (Photo Credits: ANI)

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेंदुए को जंगल में छोड़ते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को IFS अधिकारी रमेश पांडे (Ramesh Panday) ने ट्विटर पर कैप्शन के साथ शेयर किया. “फील्ड स्टाफ के लिए रेस्क्यू किए गए जानवरों को उनके आवासों में वापस लाना हमेशा संतोषजनक होता है. एक तेंदुए के सफल रेस्क्यू और रिहाई के लिए डीएफओ मेरठ और टीम को बधाई. उत्तर प्रदेश के मेरठ से छुड़ाए गए पल्लव नाम के तेंदुए को शिवालिक जंगल में सुरक्षित वापस जंगल में छोड़ दिया गया. इस सफल बचाव और रिहाई अभियान के पीछे डीएफओ मेरठ के लगभग 35 वन अधिकारी थे. यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: आंध्र के इस शख्स ने अपने पालतू जगुआर और तेंदुए को छोड़कर भारत आने से किया मना, रह रहे हैं बंकर में, देखें वीडियो

वीडियो में वन अधिकारियों को जंगल के अंदर एक छोटे ट्रक पर पिंजरा खोलते हुए और तेंदुए को उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ते हुए दिखाया गया है. पिंजरे का दरवाजा खुलते ही तेंदुआ आजादी की तरफ भागा. वीडियो को 10,800 से अधिक बार देखा जा चुका है और 596 लाइक्स मिल चुके हैं.

देखें वीडियो:

इंटरनेट पर तेंदुए को जंगल में छोड़ने का वीडियो वायरल हो गया है. लोग वन विभाग की टीम का शुक्रियादा कर रहे हैं और उनके इस कार्य के लिए उनके अप्रतिम साहस की बड़ाई कर रहे हैं.