Panda Viral Video: इसमें कोई दो राय नहीं कि भालू (Bear) की तरह दिखने वाले गोल-मटोल पांडा (Panda) लोगों का काफी पसंद आते हैं. भले ही पांडा को चीन (China) का मूल निवासी माना जाता है, लेकिन अब इनकी प्रजाति दुनिया के कई देशों में पाई जाती है. ये पांडा दिखने में भले ही भालू की तरह होते हैं, लेकिन इनका स्वभाव भालुओं से बिल्कुल अलग होता है. ये बेहद सरल और शांत स्वभाव के प्राणी होते हैं. इसके साथ ही इनके शरीर में कई जगहों और आंखों पर पाए जाने वाले काले धब्बे इन्हें भालुओं से अलग बनाते हैं. इन्हें स्वभाव से काफी आलसी जानवर माना जाता है जो खाना और सोना कुछ ज्यादा ही पसंद करते हैं. इनसे जुड़े क्यूट वीडियो अक्सर लोगों का दिल जीत लेते हैं, इसी कड़ी में दुनिया से बेखबर होकर पेड़ पर सोते हुए पांडा का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है. यह भी पढ़ें: रिमझिम बारिश के बीच पेड़ पर लटक कर आराम करता दिखा पांडा, Viral Video देख आप भी कहेंगे सो क्यूट
इस मजेदार वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- जब किसी नई जगह पर झपकी का समय हो. शेयर किए जाने के महज कुछ ही घंटों में इसे 171.9K व्यूज मिल गए और तेजी से यह लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से पेड़ की टहनी पर लेटकर यह पांडा दुनिया से बेखबर होकर गहरी नींद में सो रहा है. यह भी पढ़ें: चार दोस्तों ने मिलकर उठाया पार्टी का लुत्फ, एक-दूसरे के साथ मजे से गन्ना खाते आए नजर (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
when it's nap time in a new place pic.twitter.com/I7rs33sjzD
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) December 14, 2023
बताया जाता है कि जन्म के समय एक पांडा का वजन करीब 150 ग्राम होता है और बढ़ती हुई उम्र के साथ उसका वजन भी बढ़ने लगता है. एक वयस्क पांडा के शरीर का वजन 150-200 किलो के आसपास हो सकता है. इनकी ऊंचाई औसतन 6 फीट की होती है. इनकी आधी जिंदगी खाने में बीत जाती है और ये बांस को सबसे ज्यादा खाना पसंद करते हैं. ये पांडा दिन भर में 10 से 35 किलो तक बांस खा सकते हैं.