Kingfisher Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर शिकार से जुड़े वीडियो अक्सर देखने को मिलते रहते हैं, जहां जंगली जानवर (Wild Animals) अपना पेट भरने के लिए किसी दूसरे जानवर का शिकार करते हैं तो वहीं आसमान में ऊंची उड़ान भरने वाले पक्षी भी जमीन या पानी के अंदर के जीवों का शिकार करते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक किंगफिशर पक्षी (Kingfisher) पानी में छलांग लगाकर मछली (Fish) का एक झटके में शिकार कर लेता है. इस नजारे को स्पैनिश फोटोग्राफर रीयूसेन्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसे देख वन्यजीव प्रेमी भी हैरान हो रहे हैं और इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर nicolasreusens नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो के साथ रीयूसेन्स ने कहा है कि दृढ़ता रंग लाती है और आखिरकार कई दिनों तक प्रयास करने के बाद मैंने उन शॉट्स में से एक हासिल कर लिया, जिसका मैं सालों से सपना देख रहा था. इस किंगफिशर ने कैमरे के सामने पानी में छलांग लगाई और बेहद धीमी गति से अपने शिकार को पकड़ लिया. यह भी पढ़ें: बिजली के झटके से बेहोश हुआ कौवा, सीपीआर देकर फायरकर्मी ने दी पक्षी को नई जिंदगी, दिल जीत लेगा यह Viral Video
किंगफिशर ने किया मछली का शिकार
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किंगफिशर पक्षी की नजर पानी के अंदर तैर रही मछली पर पड़ती है और वो शिकार करने के लिए पानी में छलांग लगा देता है. पानी में जाने के बाद पलक झपकते ही वो अपनी चोंच में एक मछली को दबोच लेता है. अल्ट्रा स्लो मोशन में इस नजारे को बिल्कुल नए स्तर पर अनुभव किया जा सकता है. सोशल मीडिया यूजर्स ने भी किंगफिशर के इस शानदार वीडियो के लिए रीयूसेन्स को बधाई दे रहे हैं.