Viral Video: बीच सड़क पर सहेली के कंधे पर चढ़कर पापा की परी ने किया खतरनाक स्टंट, लेकिन पड़ गए लेने के देने
स्टंट करती लड़कियां (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर छाने की खुमारी कई लोगों के सिर पर इस कदर सवार हो जाती है कि वो अपनी जान तक जोखिम में डालने से पीछे नहीं हटते हैं. फेमस होने के लिए लोग रील बनाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं, इसके लिए वो न तो अपनी जान की परवाह करते हैं और न ही अपनी इज्जत की. ऐसे कई वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक लड़की बीच सड़क पर अपनी सहेली के कंधे पर चढ़कर खतरनाक स्टंट (Dangerous Stunt) करती है, लेकिन अगले ही पल उसका संतुलन बिगड़ जाता है और स्टंट (Stunt) के चक्कर में उसे लेने के देने पड़ जाते हैं.

इस वीडियो को shalugymnast नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है- कमर टूट गई... इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- सार्वजनिक सड़कें जोखिम भरे स्टंट के लिए खेल का मैदान नहीं है. वहीं दूसरे ने लिखा है- यह इस तरह की कार्रवाइयों के संभावित परिणामों की स्पष्ट याद दिलाने का काम करता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: रील की ये कैसी सनक? पहाड़ों में लगी आग के बीच वीडियो बनाने में मशगूल दिखी लड़की

पापा की परी ने किया खतरनाक स्टंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shalu Kirar (@shalugymnast)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की सड़क पर खड़ी है, जबकि उसकी साथी हवा में बैकफ्लिप मारने के उद्देश्य से उसके कंधों पर चढ़ जाती है और स्टंट करने लगती है. हालांकि स्टंट करने के बाद पलटने के दौरान उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो सड़क पर बुरी तरह से गिर जाती है, जिससे उसे चोट लग जाती है.