Viral Video: नदी में उतरे हिरण को दबोचने के लिए पीछे पड़ गया खूंखार मगरमच्छ, फिर जो हुआ... आप भी देखें
हिरण के पीछे पड़ा मगरमच्छ (Photo Credits: X)

Deer Vs Crocodile Viral Video: शेर, चीता और बाघ जैसे खूंखार शिकारी जानवरों से अक्सर जंगल के कमजोर जानवरों को खतरा रहता है, क्योंकि ये शिकारी जानवर उन्हें न सिर्फ दौड़ा लेते हैं, बल्कि पलभर में उनका काम भी तमाम कर देते हैं. वहीं पानी के खूंखार शिकारी मगरमच्छ (Crocodile) की बात करें तो वो जमीन से लेकर पानी के अंदर तक किसी भी जानवर का काम तमाम कर सकता है. खासकर, हिरण (Deer) जैसे जानवर को खूंखार शिकारी जानवरों से ज्यादा आफत झेलनी पड़ती है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें पानी में उतरते ही हिरण के पीछे मगरमच्छ पड़ जाता है. ऐसे में हिरण को अपनी जान बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है.

वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को @AwanishSharan नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है- कभी हार न मानना. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1.7k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: मगरमच्छ के वेश में पानी के खूंखार दैत्यों के पास पहुंचा शख्स, फिर करने लगा ऐसी हरकतें… देखें Viral Video

शिकार करने के लिए हिरण के पीछे पड़ा मगरमच्छ

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हिरण शायद नदी में पानी पीने या नहाने के लिए गया है, लेकिन जैसे ही वो नदी में एंट्री करता है, वैसे ही उस पर खूंखार मगरमच्छ की नजर पड़ जाती है और वो उसके पीछे दौड़ लगा लेता है. ऐसे में अपनी जान बचाने के लिए हिरण तेजी से पानी में तैरने लगता है और मगरमच्छ भी फुल स्पीड में उसका पीछा करने लगता है. एक बार तो ऐसा लगता है कि मगरमच्छ ने उसे दबोच ही लिया हो, लेकिन हिरण उसके चंगुल से छूट जाता है और किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाता है.