Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने वाले वाइल्ड लाइफ (Wildlife) से जुड़े वीडियो अक्सर लोगों को काफी पसंद आते हैं, इसलिए लोग इस तरह के वीडियो का इंतजार करते हैं. जंगली जानवरों के साथ-साथ पानी में रहने वाले जीवों के अद्भुत वीडियो भी लोगों को लुभाते हैं. पानी में रहने वाले जीवों की अटखेलियां लोगों को काफी पसंद आती हैं, इसी कड़ी में डॉल्फिन (Dolphin) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें पानी के इस जीव को समंदर की गहराई में पानी के बुलबुले बनाते हुए देखा जा सकता है. पानी के अंदर बबल रिंग बनाती हुई डॉल्फिन के इस कारनामे को देख लोग अपना दिल हार रहे हैं. यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
इस वीडियो को @gunsnrosesgirl3 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है- डॉल्फिन बुलबुले के छल्ले उड़ा रही है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 5.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: डॉल्फिन को देखते ही उसके साथ खेलने के लिए पानी में तैरने लगा कुत्ता, दोनों की अटखेलियों ने जीता दिल
पानी के अंदर बबल रिंग बनाती दिखी डॉल्फिन
Dolphin blowing bubble rings
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) November 12, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी की गहराई में एक डॉल्फिन हैरतअंगेज कारनामे दिखा रही है. पानी में तैरते हुए डॉल्फिन पानी के बबल रिंग्स बनाती हुई दिखाई दे रही है. वो बार-बार बबल रिंग्स बनाकर अपने इस कारनामे से हर किसी का दिल जीत रही है.