Viral Video: ऐसा लगता है कि अजीब फ़ूड कॉम्बिनेशन की घृणास्पद लिस्ट ने 2022 में भी अपनी जगह बना ली है. वायरल होने की चाह में कुछ लोग अजीब अजीब कॉम्बिनेशन डालकर हमारे पसंदीदा व्यंजन को खराब कर देते हैं और अब अजीब फूड क्लब में नया नाम मसाला डोसा आइसक्रीम रोल है. जी हां, दो तरह के खाने को मिलाने के बाद शख्स ने बेहद अजीबोगरीब मसाला डोसा आइसक्रीम बनाने का वीडियो ने इंटरनेट पर वायरल हो चुका है. द ग्रेट इंडियन फूडी द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में एक व्यक्ति मसाला डोसा आइसक्रीम बना रहा है. यह भी पढ़ें: Chowmein Golgappa: लखनऊ के शख्स ने बनाया चाउमीन गोलगप्पे, वीडियो देख भड़के नेटीजंस, कहा- 'जहर बनाया है'
वीडियो में व्यक्ति मसाला डोसा में वेनिला आइसक्रीम के स्कूप डालता है. डोसा मिलाने के बाद, वह आइसक्रीम के रोल बनाते हैं और उसके ऊपर आलू की सब्जी और चटनी डालते हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "दिल्ली का स्पेशल मसाला डोसा आइसक्रीम."ऑनलाइन साझा किए जाने के बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कई लोग विचित्र फ़ूड कॉम्बिनेशन से घृणा कर रहे हैं.
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
कुछ अन्य लोगों ने मजाक किया और मीम्स बनाए. एक यूजर ने मजाक में कहा, "ये क्या है इससे देखकर तो ओमाइक्रोन भी भाग जाएगा." एक अन्य ने लिखा, 'इसे देखकर डोसा प्रेमियों का दिल दुखने वाला है. एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'यही देखना बाकी रह गया था. वहीं एक और यूजर ने लिखा,'यही देखने के लिए जिंदा थे, अब मर सकते हैं'.