सोशल मीडिया (Social Media) पर एक भावुक करने वाली मां-बेटी की कहानी वायरल हो रही है, जिसमें बताया गया है कि कैसे बचपन में पिता के निधन के बाद बेटी ने बड़ी होकर अपनी 50 वर्षीय मां की दूसरी शादी कराई है. बताया जाता है कि शिलॉन्ग की देब आरती रिया चक्रवर्ती (Deb Arti Ria Chakravorty) दो साल की थीं, तब ब्रेन हैमरेज (Brain Haemorrhage) के कारण उनके पिता का अचानक निधन हो गया. उनके पिता एक डॉक्टर थे और जब उनके पिता का निधन हुआ था, तब उनकी मां मौसमी चक्रवर्ती (Moushumi Chakravorty) की उम्र 25 साल थी. देब आरती का कहना है कि उनके पिता के निधन के बाद परिवार में संपत्ति विवाद चल रहा था.
मौसमी चक्रवर्ती जो एक शिक्षिका के तौर पर काम करती थीं, वो अपने पति के निधन के बाद अपनी मां के घर चली गईं. मुंबई में एक फ्रीलांस टैलेंट मैनेजर के रूप में काम करने वाली देब आरती का कहना है कि वह हमेशा से चाहती थीं कि उनकी मां दोबारा शादी करें, लेकिन हर बार उनकी मां ने मना कर दिया. उनका कहना था कि अगर वो शादी कर लेंगी तो मेरा क्या होगा. यह भी पढ़ें: Bride Dance Video: नयी नवेली दुल्हन ने '52 गज का दामन' गाने पर लगाए ठुमके, डांस वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
देब आरती कहती हैं कि मां को दोबारा शादी करने के लिए मनाने में उन्हे काफी समय लगा. पहले उन्होंने अपनी मां को दोस्ती करने के लिए कहा और जब उनकी एक शख्स से दोस्ती हुई तो उन्हें शादी के लिए मनाया. बेटी के कहने पर मौसमी ने पश्चिम बंगाल के 50 वर्षीय स्वपन से इसी साल मार्च में दूसरी शादी कर ली. स्वपन की यह पहली शादी है. शादी के बाद देब आरती की मां की जिंदगी बदल गई है, पहले जहां वो हर बात पर नाराज हो जाती थीं, अब शादी के बाद से वो बेहद खुश रहने लगी हैं.