Viral Video: शादियों के सीजन (Wedding Season) में अक्सर भारतीय शादियों (Indian Weddings) की विविधताओं और परंपराओं की झलक देखने को मिलती है. विभिन्न रीति-रिवाजों को निभाने के साथ ही लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कई अनोखे तरीके अपनाते हैं. शादी के दौरान फोटोशूट (Photoshoot) और वीडियो शूट कराना बेहद आम है, लेकिन आज के दौर में अधिकांश कपल्स प्री-वेडिंग फोटोशूट (Pre-Wedding Photoshoot) कराने लगे हैं और इसके लिए एडवेंचर्स से भरपूर जगहों पर जाते हैं. हालांकि कई बार फोटोशूट यादगार तो बन जाता है, लेकिन कई बार कपल्स मुसीबत में भी पड़ जाते हैं. इसी कड़ी में एक कपल के प्री-वेडिंग फोटोशूट का वीडियो सामने आया है, जिसमें ऋषिकेश (Rishikesh) में फोटोशूट कराते समय कपल गंगा नदी (Ganga River) के बीच में फंस जाता है, जिसके बाद उन्हें रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंचना पड़ता है.
इस वीडियो को Krishnadev Yadav नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, दिसंबर में शेयर किए गए इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- नए कपल को सावधान रहना चाहिए नहीं तो तस्वीरें आप खुद देख लिजीए गंगा के बीच प्री-वेडिंग शूट के दौरान दिल्ली से आए युगल का जीवन खतरे में पड़ गया. गंगा का जलस्तर बढ़ने से दोनों नदी के बीच एक पत्थर पर फंस गए. तस्वीरें ऋषिकेश की है. यह भी पढ़ें: Bride Dance Blunder: हे प्रभु, हे हरिराम, ये क्या हुआ! डांस करते-करते धड़ाम से गिरी दुल्हन, हंसत-हंस कर लोटपोट हुए लोग, वीडियो वायरल
देखें वीडियो-
नए कपल को सावधान रहना चाहिए नही तो तस्वीरें आप खुद देख लिजीए
गंगा के बीच प्री-वेडिंग शूट के दौरान दिल्ली से आए युगल का जीवन खतरे में पड़ गया। गंगा का जलस्तर बढ़ने से दोनों नदी के बीच एक पत्थर पर फंस गए। तस्वीरें ऋषिकेश की है#Uttrakhand #rishikesh #BreakingNews pic.twitter.com/9b5ypDhQUq
— Krishnadev Yadav (@krishna_news) December 31, 2023
इस वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक ने लिखा है- आखिर वे लाइफ जैकेट क्यों नहीं फेंक सकते, जबकि एक अन्य ने लिखा है- प्री-डेथ शूट है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक कपल गंगा नदी के बीच में फंसा हुआ है. बताया जा रहा है कि कपल को एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया.