Viral Video: कैक्टस को बड़े चाव से खाता है ऊंट, लेकिन नींबू का स्वाद चखते ही जानवर ने दिया ऐसा रिएक्शन
ऊंट ने नींबू खाकर दिया गजब का रिएक्शन (Photo Credits: X)

Camel Viral Video: दुनिया भर में पाए जाने वाले जानवरों (Animals) में कई जानवर मांसाहारी होते हैं, जो अपना पेट भरने के लिए दूसरे जीवों पर निर्भर रहते हैं, जबकि शाकाहारी जानवर पेड़ की पत्तियों, फलों और घास-फूस को खाकर अपना पेट भरते हैं. ऐसे में जानवरों को जब अपने सामान्य भोजन से कुछ अलग खाने को मिलता है तो कुछ को उसका स्वाद पसंद आता है, जबकि कुछ अजीबो-गरीब रिएक्शन देने लगते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक ऊंट (Camel) को शख्स खाने के लिए नींबू (Lemon) देता है. कैक्टस (Cactus) को बड़े ही चाव से खाने वाला ऊंट जब नींबू को खाता है तो शायद उसे उसका स्वाद पसंद नहीं आता है और वो फौरन नींबू को उगल देता है.

इस मजेदार वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- यह पागलपन है ऊंट कैक्टस को ऐसे खाता है जैसे वह कुछ भी नहीं है और फिर नींबू से नाराज हो जाता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: जब ऊंट ने पहली बार चखा नींबू का स्वाद, दिया ऐसा रिएक्शन… Viral Video देख छूट जाएगी आपकी हंसी

नींबू खाते ही ऊंट ने किया अजीबो-गरीब रिएक्शन

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ऊंट को नींबू ऑफर करता है. ऊंट भी नींबू लेकर खाने के लिए उसे अपने मुंह में डाल लेता है, लेकिन जैसे ही वो नींबू को चबाता है, उसके चेहरे का हावभाव बदल जाता है. जब नींबू का स्वाद उसकी जुबान पर चढ़ता है तो वो फौरन नींबू को उगल देता है. उसके रिएक्शन को देखकर तो ऐसा ही लगता है जैसे कि उसे नींबू का स्वाद बिल्कुल भी पसंद नहीं आया, लेकिन उसका यह रिएक्शन लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है.