Viral Video: रेलवे ट्रैक पर दौड़ लगाता दिखा सांड, जानवर के चलते न्यू जर्सी से न्यूयॉर्क के बीच रेल सेवाएं हुईं बाधित
रेल की पटरियों पर दौड़ता सांड (Photo Credits: X)

Bull Viral Video: आवारा सांड (Stray Bull) कई बार सड़कों पर आतंक मचाते हैं और लोगों पर हमलावर होते हुए भी नजर आते हैं. सांड के आतंक से जुड़े कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में सांड के आतंक का एक हैरान करने वाला वीडियो (Viral Video) सामने आया है, जिसमें एक सांड रेलवे ट्रैक पर दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है 14 दिसंबर को न्यू जर्सी (New Jersey) और न्यूयॉर्क (New York) के बीच ट्रेन सेवाएं उस वक्त प्रभावित हो गईं, जब नेवान पेन स्टेशन पर एक बैल रेल की पटरियों पर दौड़ता हुआ नजर आया है. एबीसी न्यूज के अनुसार, सांड को सुबह करीब साढ़े दस बजे रेल की पटरियों पर दौड़ते हुए देखा गया था, जिसके चलते न्यूयॉर्क जाने वाली ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं और इन सेवाओं के संचालन में करीब 45 मिनट की देरी हुई.

हालांकि सांड की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद दोपहर तक उसे हिरासत में ले लिया गया. यहां राहत की बात तो यह रही कि जानवर की वजह से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. यह भी पढ़ें: Stray Bull Attack Video: यूपी के अलीगढ़ में आवारा सांड ने बच्ची पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

देखें वीडियो-

रेलवे पटरियों पर दौड़ते हुए सांड के कई वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए, जिनमें से एक ने बताया कि उनकी ट्रेन धीमी हो गई और कंडक्टर ने सांड की ओर इशारा किया. बताया जा रहा है कि पटरियों के ऊपर और नीचे दौड़कर नेवार्क पेन स्टेशन के बाद सांड एयरपोर्ट की तरफ भागने लगा, जिसे पुलिस ने विक्टोरिया स्ट्रीट के पास फ्रीलिंगहिसेन एवेन्यू के पास से पकड़ लिया.