Viral Video: छोटे सांप को पलक झपकते ही निगल गए नागराज, शिकार का खौफनाक मंजर देख हैरान हो जाएंगे आप
नागराज ने छोटे सांप को निगला (Photo Credits: X)

Snake Swallowed Snake Viral Video: दुनिया में पाए जाने वाले खतरनाक जीवों में सांप (Snake) एक ऐसा जीव है, जो मौका मिलते ही अपने शिकार का काम तमाम कर सकता है. इस विषैले जीव की खासियत यह है कि ये अपने शिकार को अपने जहर से पल भर में मार सकता है. इसके साथ ही ये कई बार अपने शिकार को निगल जाते हैं, इतना ही कई बार तो सांप अपनी ही प्रजाति के अन्य सांपों का भी शिकार कर देते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बड़ा सांप खुद से छोटे सांप को निगलता हुआ दिखाई दे रहा है. नागराज ने जिस तरह से छोटे सांप का काम तमाम किया है, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है.

इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- यह सांपों की दुनिया है, बच्चों!. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 560k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- सच में जंगल की दुनिया अपने आप में बड़ी विचित्र है, वहीं दूसरे ने लिखा है- इस सांप का हमला तो वाकई बड़ा तेज था, इसने तो सपोले को संभलने का मौका ही नहीं दिया. यह भी पढ़ें: Viral Video: इस खतरनाक सांप से बचने के लिए न करें पेड़ पर चढ़ने की गलती, वरना गंवानी पड़ सकती है जान

छोटे सांप को पलक झपकते ही निगल गए नागराज

वायरल हो रहा वीडियो किसी जंगल का लग रहा है, जहां एक सांप दूसरे सांप का शिकार करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सपोला झाड़ियों के पीछे से निकल रहा होता है और इसी दौरान एक काले नाग की नजर उस पर पड़ती है. उसे देखते ही नाग तुरंत उस पर हमला करते हुए उसे निगलने लगता है. पलक झपकते ही नागराज छोटे सांप को निगलकर उसका काम तमाम कर देते हैं. नागराज का हमला इतना तेज होता है कि छोटे सांप को संभलने तक का मौका नहीं मिलता है.