Viral Video: अपनी मां को ढूंढते हुए जंगल में भटक रहा था नन्हा हाथी, फिर वनकर्मियों मे ऐसे की गजराज की मदद
नन्हे हाथी को वनकर्मियों ने मां से मिलाया (Photo Credits: X)

Baby Elephant Viral Video: छोटा बच्चा हमेशा अपनी मां के दामन से बंधा रहना पसंद करता है और अपनी मां से बिछड़ने के बाद बच्चा उसकी तलाश में तड़पने लगता है. मां चाहे किसी इंसान की हो या फिर जानवर की, उसकी ममता की तुलना कभी किसी चीज से नहीं की जा सकती है. मां अपने बच्चे को कभी तकलीफ में नहीं देख सकती है और अगर उसे कुछ हो जाए तो वो बेचैन हो जाती है. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक नन्हे हाथी (Baby Elephant) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें अपनी मां से बिछड़ने के बाद नन्हा हाथी पूरे जंगल में भटकने लगता है, तभी कुछ वनकर्मी वहां पहुंचते हैं और मां से मिलने में नन्हे गजराज की मदद करते हैं.

इस वीडियो को पहले आईएएस सुप्रिया साहू ने शेयर किया था, जिस पर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने शॉर्ट फिल्म बनाने की मांग कर दी. इस वीडियो को शेयर कर सुप्रिया साहू ने बताया कि तमिलनाडु के अनामलाई टाइगर रिजर्व में एक बच्चा हाथियों के झुंड से बिछड़ गया था. वो अपनी मां को ढूंढ रहा था और बेहद परेशान था, जैसे ही इसकी भनक वन कर्मियों को लगी वो उसकी मां और हाथियों के झुंड को ढूंढने में लग गए. यह भी पढ़ें: Viral Video: अपने बच्चे को बचाने के लिए हाथी से भिड़ गया गैंडा, दोनों की खतरनाक फाइट का वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो को उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है और इसके साथ ही इन्होंने इस पर एक शॉर्ट फिल्म बनाने की मांग की है. इतना ही नहीं उन्होंने टीम की तारीफ करते हुए लिखा कि आपने फलिंग और टेक्नोलॉजी का एक महत्वपूर्ण मिश्रण पेश किया है, जो इंसानों के लिए इस ग्रह पर अन्य जानवरों के साथ शांति के साथ रहने में मददगार साबित हो सकता है.

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि बिछड़े हुए नन्हे हाथी को उसकी मां से मिलाने का बीड़ा उठाने वाले वन कर्मियों ने जंगल में हाथियों के झुंड को खोजने के लिए ड्रोन की मदद ली. ड्रोन में जब उन्हें हाथियों का झुंड दिखा तो वो बच्चे को अपने साथ उसी दिशा में ले गए, आखिर में वो नन्हे हाथी को उसकी मां से मिलाने में कामयाब हुए.