Viral Video: मिट्टी में मजे से लोटपोट होकर खेलता दिखा नन्हा हाथी, गजराज की क्यूट अटखेलियों ने जीता दिल
कीचड़ में मस्ती करता नन्हा हाथी (Photo Credits: X)

Baby Elephant Viral Video: जंगल की दुनिया से आए दिन जानवरों से जुड़े मजेदार वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते रहते हैं. कभी शिकार वाले वीडियो मन को विचलित कर देते हैं तो कभी नन्हे जानवरों (Baby Animals) की क्यूट अटखेलियों को देखकर दिन बन जाता है. अगर हाथियों की बात करें तो इन्हें जंगल का सबसे समझदार और पारिवारिक जानवर माना जाता है, लेकिन नन्हे हाथियों (Baby Elephant) की बात ही कुछ निराली होती है. हाथियों के बच्चे अक्सर अपनी क्यूट अटखेलियों से सबका दिल जीत लेते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक नन्हे हाथी का मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें गजराज कीचड़ में लोटपोट होकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, केन्या के शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट में मिट्टी से स्नान का आनंद ले रहे हाथी के बच्चे के मनमोहक वीडियो को @sheldricktrust नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 30.4k व्यूज मिल चुके हैं. कीचड़ में मजे से नहाते हाथी का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यह भी पढ़ें: मगरमच्छ को पानी के गड्ढे से निकालने के लिए पैर पटकने लगी हथिनी, शिकारी से ऐसे की अपने बच्चे की रक्षा (Watch Viral Video)

मिट्टी में लोटपोट होकर खेलता नन्हा हाथी

वायरल हो रहे वीडियो में कोरबेसा नाम के नन्हे हाथी को पूरी तरह से मिट्टी में नहाते और लोटपोट होकर खेलते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- कोरबेसा, हमारी छोटी 'मेंढक', यह नन्ही चंचल मादा हाथी सिर्फ अपने पैर की उंगलियों को डुबोती नहीं है, वह सीधे कीचड़ में गोता लगाती है, खुद को सिर से पूंछ तक कीचड़ में ढक लेती है. बता दें कि हाथी के बच्चों को मिट्टी से नहाना बहुत पसंद होता है, क्योंकि मिट्टी से उन्हें ठंडक मिलती है और यह उनकी संवेदनशील त्वचा को धूप से बचाती है. इसके साथ ही मिट्टी प्राकृतिक कीड़ों से बचाने वाली क्रीम के रूप में काम करती है.