Viral Video: मां हथिनी के साथ चलते-चलते पानी में फिलकर गिरा नन्हा हाथी, वायरल वीडियो में देखें फिर क्या हुआ?
पानी में फिसलकर गिरा नन्हा हाथी (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: हाथियों (Elephants) को पारिवारिक जानवर माना जाता है, जो अकेले रहने के बजाय परिवार के साथ रहना पसंद करते हैं. जी हां, हाथी हमेशा झुंड में रहते हैं और जब वो बेहद खुश होते हैं तो परिवार के साथ खूब मस्ती करते हैं, लेकिन जब उन्हें गुस्सा आता है तो परिवार के साथ मिलकर उत्पाद भी मचाने से पीछे नहीं हटते हैं. हाथियों के झुंड (Herd of Elephants) में अगर कोई हाथी मुसीबत में पड़ जाए तो उसकी मदद के लिए पूरा झुंड पहुंच जाता है. खासकर मां हथिनी (Mother Elephant) के साथ नन्हे हाथी (Baby Elephant) के वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नन्हा हाथी अपनी मां हथिनी के साथ कहीं जा रहा है और उस दौरान वह फिसलकर पानी में गिर जाता है.

इस वीडियो को भारती देशमुख नाम की एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- और ये गोलू चलते-चलते गिर भी जाता. 26 फरवरी को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 5K से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और इसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: जीप की तरफ तेजी से बढ़ रहा था हाथी, घबराने के बजाय पर्यटकों में से एक ने कहा- कुछ नहीं होगा, तुम वीडियो बनाओ (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा हाथी अपनी मां के साथ पानी को पार करता है, तभी उसका पैर फिसल जाता है और वह पानी में गिर जाता है. हथिनी आगे-आगे चल रही है और उसका बच्चा पीछे-पीछे चल रहा है, तभी नन्हा हाथी पानी में पैर रखता है, जिससे उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह पानी में गिर जाता है. बच्चे के पानी में गिरते ही मां उसे उठाने के लिए पहुंचती है, लेकिन बच्चा खुद ही उठकर खड़ा हो जाता है.