Viral Video: झील में गिरा नन्हा हाथी, उसकी जान बचाने के लिए आ पहुंचा हाथियों का पूरा झुंड, देखें फिर क्या हुआ…
झील में गिरे हाथी को बचाने आया पूरा झुंड (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: हाथियों (Elephants) को तमाम जानवरों में सबसे संवेदनशील और समझदार माना जाता है. वो झुंड में रहना पसंद करते हैं और परिवार की अहमित को बखूबी समझते हैं. आपने पहले भी कई बार नन्हे हाथियों ने लिए बड़े हाथियों का प्यार देखा होगा. इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी (Baby Elephant) झील में गिर जाता है तो उसकी जान बचाने के लिए हाथियों का पूरा झुंड (Herd of Elephants) पहुंच जाता है. यह वीडियो तेजी से इंटरनेट के चक्कर लगा रहा है. इस वीडियो को याशर अली नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक 41.9k व्यूज मिल चुके हैं.

इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- हाथी बच्चों को पालते हैं किसी समय अगर कोई बच्चा संकट में पड़ जाता है तो पूरा झुंड पैनिक हो जाता है. यही कारण है कि पिछले साल थाइलैंड में 11 हाथियों की मौत हो गई, जो झरने के नीचे गिरे एक शिशु हाथी को बचाने की कोशिश कर रहे थे. जब यह नन्हा हाथी पानी में गिरता है तो हाथियों का पूरा झुंड जल्दी से इकट्ठा होकर उसे बाहर निकालने की कोशिश करता है. यह भी पढ़ें: Baby Elephant Adorable Video: सुबह होने पर सो रहे नन्हे हाथी को मां हथिनी ने ऐसे जगाया, वीडियो देख आपको भी याद आ जाएगा आपका बचपन

देखें वीडियो-

वीडियो में एक जंगल में बड़ी झील दिखाई दे रही है. उसी झील के किनारे हाथियों का झुंड पानी पीने के लिए पहुंचता है, तभी उनमें से एक नन्हे हाथी का पैर फिसल जाता है और वह झील में गिर जाता है. नन्हे हाथी के झील में गिरते ही हाथियों के झुंड में हडकंप मच जाता है और वह सभी बच्चे को बचाने की मुहिम में जुट जाते हैं. आखिरकार जब बच्चे को झील में बाहर निकालने में उन्हें कामयाबी मिलती है, तब जाकर उन्हें राहत मिलती है.