Baby Elephant Adorable Video: सुबह होने पर सो रहे नन्हे हाथी को मां हथिनी ने ऐसे जगाया, वीडियो देख आपको भी याद आ जाएगा आपका बचपन
नन्हे हाथी को जगाती मां हथिनी (Photo Credits: Twitter)

Baby Elephant Adorable Video: हमारे बचपन के दिनों की याद करें तो सुबह स्कूल जाने के लिए अक्सर हमारी मां हमें जल्दी जगाया करती थी, लेकिन हममें से कई लोग ऐसे भी रहे होंगे जो कई बार जगाने के बाद भी बिस्तर नहीं छोड़ते थे और फिर मां की डांट सुनने के बाद ही नींद खुलती थी. मां और बच्चे के इस अनोखे रिश्ते का अद्भुत उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मां हथिनी (Mother Elephant) अपने नन्हे हाथी  (Baby Elephant) को सुबह उठाती हुई नजर आ रही है. मां द्वारा कई बार उठाए जाने के बाद नन्हा हाथी आंखे खोलता है और जागता है. यकीनन इस खूबसूरत वीडियो को देखकर आपको भी अपने बचपन के दिनों (Childhood Days) का याद आ जाएगी.

हथिनी और उसके नन्हे बच्चे के इस मनमोहक वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- सभी माताओं की चुनौती… बच्चे को जगाना. मकर संक्रांति पर शेयर किए गए इस वीडियो को कुछ ही समय में 1.7k व्यूज मिल चुके हैं और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: लोगों को फोटो खींचते देख शर्मा गया हाथी, अपने महावत से जाकर कर दी शिकायत, मजेदार वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो-

करीब 39 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा हाथी गहरी नींद में सो रहा है. मां हथिनी अपने बच्चे के पास है और उसे जगाने की कोशिश कर रही हैं. सुबह होने के बाद देर तक सो रहे बच्चे को जगाने के लिए पहले अपनी सूंड से उसे सहलाकर जगाती है, लेकिन तब भी जब नन्हा हाथी नहीं जागता है तो हथिनी अपने पैर से उसे ढकेलकर उठाती है. जब हथिनी ऐसा करती है तो नन्हा हाथी फौरन उठकर खड़ा हो जाता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं, क्योंकि इसमें हर किसी के बचपन के दिनों की झलक साफ दिखाई दे रही है.