Viral Video: जब पुरातत्व विभाग ने मिस्र में ढाई हजार साल से ताबूत में बंद Mummy को सबके सामने खोला, फिर जो हुआ... देखें हैरान करने वाला वीडियो
ममी (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: मिस्र (Egypt) के पिरामिडो (Pyramids) के रहस्य पर बनी कई हॉलीवुड फिल्में आपने देखी होंगी, जिनमें ममी ताबूत (Mummy) से अचानक बाहर आ जाती है और वो बोलने लगती हैं, लेकिन असल जिंदगी में ममी को देखना किसी रोमांच से कम नहीं है. हाल ही में मिस्र के पुरातत्वविदों ने एक प्राचीन ममी के ताबूत (Mummy Coffin) को लोगों के सामने खोला है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है. करीब 2600 साल पुरानी इस ममी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ग्लोबल न्यूज (Global News) की खबर के अनुसार, साल के शुरुआत में करीब 59 सीलबंद सरकोफेगी मिले थे, जिसमें से करीब एक दर्जन से ज्यादा ताबूतों को लोगों के सामने साककारा में खोला गया था. ज्ञात हो कि साककारा (Saqqara) मिस्र का एक विशाल प्राचीन दफन मैदान है.

इस वीडियो को Psychedelic Art नामक के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा गया है ममी मकबरा, जो 2500 सालों से सील था और उसे अब पहली बार खोला गया है. 5 अक्टूबर को शेयर किए गए इस वीडियो को 10.8M से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. 26.4k से अधिक री-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि प्राचीन ताबूत खोलना शायद साल 2020 में कार्रवाई का सबसे अच्छा कोर्स न हो. किसी ने कहा कि ममी को क्यों डिस्टर्ब किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा है कि यह वास्तव में कुछ बुरा जूजू है, इसे नहीं खोलना चाहिए था.

देखें वीडियो-

मिस्र में न्यूजीलैंड के राजदूत ग्रेग लुईस ने भी ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है और उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा है- पर्यटन और पुरावशेषों के मंत्री महामहिम Khaled El Anany द्वारा सककारा में इस घोषणा के लिए आमंत्रित किया गया कि एक नई कब्र की खोज की गई है. मैंने देखा 2600 साल में पहली बार इसे खोला जा रहा है. वास्तव में आश्चर्यजनक... यह भी पढ़ें: दो हजार साल पुरानी कब्र से निकला कुछ ऐसा, देख कर पैरों तले खिसक गई जमीन

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि मिस्र के पर्यटन और पुरावशेष मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, साल के शुरुआत से अब तक खोजे जाने वाले ताबूतों की कुल संख्या बढ़कर 59 हो गई है और उन्हें प्रदर्शन के लिए गीजा में नए ग्रैंड मिस्र संग्रहालय में स्थानांतरित किया जाएगा. वहीं ममी से जुड़ी प्राचीन मान्यताओं के अनुसार, पॉप संस्कृति और लोककथाओं में आज भी यह धारणा कायम है कि ममी की कब्र खोलना किसी अभिशाप से कम नहीं है.