Viral Video: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में कीमती सामान चुराने के बाद मंदिर के अंदर सो गया चोर, रंगे हाथों पकड़ा गया
चोरी के बाद मंदिर में सो गया चोर (Photo: X|@medineshsharma)

झारखंड, 16 जुलाई: झारखंड के नोवामुंडी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने सबको चौंका दिया है. यहां वीर नायक नाम का एक युवक चोरी के इरादे से एक मंदिर में घुसा, लेकिन नशे की वजह से बीच रास्ते में ही उसे नींद आ गई. बाद में स्थानीय लोगों और पुजारियों ने उसे मंदिर में सोते हुए पाया. पुलिस ने चोर को मंदिर से चुराए गए सामान के साथ हिरासत में ले लिया है. चोरी के सामान के साथ मंदिर में सोते हुए उसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. आरोपी वीर नायक ने पुलिस को बताया कि उसने सोमवार रात अपने दोस्तों के साथ खूब शराब पी थी. इसके बाद, वह काली मंदिर के सामने की दीवार फांदकर दरवाजे का ताला तोड़कर मंदिर में घुस गया. यह भी पढ़ें: VIDEO: महाशिवरात्रि से पहले मंदिर में चोरी, शिवलिंग पर रखे नाग और त्रिशूल को चोर ने चुराया, जलगांव जिले की घटना का वीडियो आया सामने

सब कुछ चुराने के बाद सो गया

उसने सजावट की चीज़ें, घंटी, पूजा की थाली और गहने, सब कुछ चुरा लिया. वह चोरी की चीज़ों से भरे अपने बैग लेकर मंदिर से भागने की पूरी तैयारी में था, लेकिन उसे नींद आने लगी और नशे की वजह से वह वहीं सो गया.

चोर को पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति मंदिर के अंदर गहरी नींद में सो रहा है. शक होने पर उन्होंने उसका बैग खोला तो उसमें मंदिर में रखे सामान भरे हुए थे. उन्होंने तुरंत बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बालेश्वर उरांव को सूचना देकर मौके पर बुलाया.

पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई

पुलिस के अनुसार, नायक ने गर्भगृह से सोने-चांदी के आभूषण और भगवान के मुकुट सहित कई कीमती सामान चुरा लिए. बड़ाजामदा पुलिस चौकी प्रभारी बालेश्वर उरांव ने चोर की गिरफ्तारी की पुष्टि की और कहा कि मामले की जांच जारी है. पूछताछ के दौरान, आरोपी ने चोरी की कोशिश की बात स्वीकार की, लेकिन दावा किया कि उसे पता ही नहीं चला कि वह कब सो गया.