जलगांव, महाराष्ट्र: शहर में लोगों के घरों में चोरी की घटनाएं तो आपने देखी और सुनी होगी ,लेकिन अब मंदिरों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से चोर बाज नहीं आ रहे है. ऐसी ही एक घटना जलगांव जिले में सामने आई है. जहांपर महाशिवरात्रि से पहले एक पुरातन शिव मंदिर में एक चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस चोर ने तांबे और पीतल के लगभग 80 हजार रूपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया है. ये घटना जिले के भडगांव तहसील के कजगांव की बताई जा रही है.
यहांपर एक पुरातन शिव मंदिर से चोर ने सोने के पत्रे समेत त्रिशूल और पीतल का नाग चुरा लिया. इस चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @Policenama1 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: चोर ने मंदिर में पहले हाथ जोड़कर मांगी माफी! फिर भगवान का मुकुट चुरा कर हुआ फरार, देखें वीडियो
मंदिर में चोरी
कलयुगात देवही सुरक्षित नाही ! महादेवाच्या पिंडीवरील नाग, सोन्याचा पत्रा अन् त्रिशूलची चोरी#jalgaon #trishul #bhadgaon #kajgaav #Acaseoftheft #latestnews #latestupdates #marathinews #marathiupdats #newsupdates #policenmaaa pic.twitter.com/9OdcUL6mz9
— Policenama (@Policenama1) February 24, 2025
गांव के पुरातन मंदिर में की चोरी
चोर ने कजगांव के वाडे सड़क के मनमाड कंपनी भाग के पुरातन मनकामेश्र्वर महादेव मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर ने मंदिर से 80 हजार रूपए का सामान चुरा लिया और फरार हो गया.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
चोर ने शिवलिंग के पत्रे, नाग और त्रिशूल को चुरा लिया. बताया जा रहा है चोर सुबह सुबह ही मंदिर में पहुंचा था. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.













QuickLY