Viral Video: गायों के झुंड पर भारी पड़ा एक छोटा सा पक्षी, अपनी हिम्मत से कर दी सबकी हालत खराब
पक्षी ने की गायों की हालत खराब (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: आमतौर पर जंगल के बड़े जानवरों से अक्सर छोटे जानवर खौफ खाते हैं, लेकिन कई बार इसके विपरित भी देखने को मिलता है, जब छोटे जानवर अपने से बड़े और खूंखार जानवरों का डटकर मुकाबला करते हैं. इसी कड़ी में  सोशल मीीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक छोटा सा पक्षी (Bird) गायों (Cows) के पूरे झुंड पर भारी पड़ता दिख रहा है और वो अपनी हिम्मत के दम पर उनकी हालत खराब कर देता है. इस वीडियो को देखकर जहां आपकी हंसी छू जाएगी तो वहीं आप पक्षी की हिम्मत की सराहना करने से भी खुद को नहीं रोक पाएंगे.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @AmazingNature00 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- प्रकृति ने हमेशा से हमें चकित किया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 344.2k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- बस मुझे भी इतनी ही हिम्मत चाहिए, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- इस पक्षी का आत्मविश्वास तो देखो. यह भी पढ़ें: शिकार करने चली थी बिल्ली मौसी, चूहे ने किया पलटवार तो डरकर भागने पर हुई मजबूर (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटे से पक्षी के सामने गायों का पूरा झुंड नजर आ रहा है. पक्षी को देखकर एक गाय उस डराने और मारने की कोशिश करती है, लेकिन उससे डरकर भागने के बजाय पक्षी उसका डटकर सामना करता है. पक्षी अपनी हिम्मत से गाय को न सिर्फ डराता है, बल्कि उसे पीछे हटने पर भी मजबूर कर देता है. इसी तरह वो अन्य गायों की भी हालत खराब कर देता है.