Viral Pic: मां से मिलने के बाद बिछड़े हुए नन्हे हाथी ने तमिलनाडु के वन अधिकारी को लगाया गले, दिल जीतने वाली तस्वीर वायरल
नन्हे हाथी ने वन अधिकारी को लगाया गले (Photo Credits: Twitter)

Viral Pic: हाथी (Elephants) भी इंसानों के अच्छे दोस्त हो सकते हैं और इसका उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो हम पहले भी सोशल मीडिया पर देख चुके हैं. हाथियों के भीतर भी अपने परिवार के प्रति इंसानों की तरह ही भावनाएं होती हैं. हाल ही तमिलनाडु फॉरेस्टर्स की टीम (Tamil Nadu Forestres Team) ने एक नन्हे हाथी (Baby Elephant) को उसकी मां से मिलाने में मदद की. अपनी मां से मिलने के बाद बिछड़ा हुआ नन्हा हाथी इतना खुश हुआ कि वो तमिलनाडु के वन अधिकारी को गले लगाने लगा. वन अधिकारी को गले लगाते नन्हे हाथी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत रही है और यकीनन इसे देखकर आपका भी दिन बन जाएगा.

इस तस्वीर को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी प्रवीण कास्वां (Parveen Kaswan) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस तस्वीर में रेस्क्यू किया गया नन्हा हाथी एक वन अधिकारी को अपनी छोटी सूंड से गले लगाते हुए दिख रहा है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- प्रेम की कोई भाषा नहीं होती. वन अधिकारी को गले लगाता हाथी का बच्चा. टीम ने इस बछड़े को बचाया और मां से मिलवाया.14 अक्टूबर को शेयर किए गए इस पोस्ट को 1,365 लोगों ने रीट्वीट और 14.4K लोगों ने लाइक किया है.

देखें तस्वीर-

इससे पहले आईएफएस सुधा रामेन ने इस हाथी का एक वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा था- यह छोटा बच्चा तमिलनाडु फॉरेस्टर टीम की Z+ सुरक्षा के साथ अपनी मां के साथ फिर से मिलने के लिए खुशी-खुशी जा रहा है. पहले बच्चा अकेला और घायल पाया गया था. टीएन वन टीम ने मां से मिलाने के लिए बच्चे को बचाया, इलाज किया और उसके परिवार से मिलाया. यह भी पढ़ें: Viral Video: मां हथिनी से मिलाने के लिए खोए हुए नन्हे हाथी को अपने साथ ले गए वनकर्मी, परिवार से मिलाने में ऐसे की मदद

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि अब वन अधिकारी को गले लगाते हुए नन्हे हाथी की यह तस्वीर लोगों के दिलों को जीत रही है. लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं और कई यूजर्स ने नन्हे हाथी को उसकी मां से फिर से मिलाने के लिए वनकर्मियों की तारीफ की है.