Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन हाथियों (Elephants) के कई मनमोहक वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोगों का दिन बन जाता है. वैसे तो हाथी अक्सर झुंड में रहना पसंद करते हैं और परिवार के साथ रहकर वो एकता की मिसाल भी पेश करते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी (Baby Elephant) अपनी मां से बिछड़ गया और मां हथिनी (Mother Elephant) से मिलाने के लिए वनकर्मी उसे अपने साथ ले गए. बताया जाता है कि यह बच्चा जंगल में अकेला घायल अवस्था में मिला था, जिसके बाद वनकर्मियों ने उसका इलाज कराया और खोए हुए परिवार से उसे दोबारा मिलाने में मदद भी की. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुधा रामेन ने ट्विटर पर शेयर किया है.
आईएफएस सुधा रामेन ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- यह छोटा बच्चा तमिलनाडु फॉरेस्टर टीम की Z+ सुरक्षा के साथ अपनी मां के साथ फिर से मिलने के लिए खुशी-खुशी जा रहा है. पहले बच्चा अकेला और घायल पाया गया था. टीएन वन टीम ने मां से मिलाने के लिए बच्चे को बचाया, इलाज किया और उसके परिवार से मिलाया. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 15.7K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 219 लोगों ने रीट्वीट और 1,543 लोगों ने लाइक किया है. यह भी पढ़ें: हाथियों के परिवार में आया नया सदस्य तो सब ने गर्मजोशी से ऐसे किया वेलकम, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
This little calf happily walks to get reunited with its mother guarded with Z+ security of the Tamilnadu Foresters team.
Earlier the calf was found alone & injured. TN forest team rescued, treated and escorts the little one to join with the mother. #Hope #Happiness pic.twitter.com/7vFxRr03IP
— Sudha Ramen 🇮🇳 (@SudhaRamenIFS) October 6, 2021
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने नन्हे हाथी को उसकी मां से फिर से मिलाने के लिए वनकर्मियों की तारीफ की है. कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा- वे वर्दीधारी लोगों की मदद करने का आनंद लेते हैं, जब घर जाएंगे तो संतुष्टि की भावना के साथ सोएंगे. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- बहुत प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है.