Video: चलती ट्रेन से गिरने के बाद महिला प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंसी, हेड कांस्टेबल ने ऐसे बचाई जान
हेड कॉन्स्टेबल ने ट्रेन से गिरी महिला की जान बचाई (Photo: Twitter)

मुंबई 26 सितंबर: अंधेरी स्टेशन से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ट्रेन से गिरकर प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गई. इसके बाद महिला ट्रेन के नीचे जाने वाली थी. हालांकि, जैसे ही हेड कांस्टेबल मुनीशंकर मिश्रा को इस बात की भनक लगी, वह बिना एक पल की देरी किए दौड़ पड़े और महिला की जान बचा ली. पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना का वीडियो सामने आया है, जो चौकाने वाला है. घटना 23 सितंबर की रात करीब 8:56 बजे की है. मुनीशंकर मिश्रा प्लेटफॉर्म पर चक्कर लगा रहे में थे, तब उन्होंने एक महिला को चर्चगेट फास्ट लोकल ट्रेन से गिरते देखा. इसके बाद वह तुरंत दौड़े और उसे बचा लिया. यह भी पढ़ें: Viral Video: ट्रेन से उतरते समय गिरी महिला की आरपीएफ कांस्टेबल ने बचाई जान, देखें साहसिक वीडियो

महिला ट्रेन के नीचे गिरकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की जगह में जा गिरी. यह देख उसने महिला यात्री को उसी चलती ट्रेन के नीचे गिरने से बचाया और उसके बाद अन्य यात्रियों की मदद से उसे स्टेशन मास्टर के कार्यालय ले आया. यहां महिला ने अपना नाम जोशना भराने बताया और अस्पताल जाने से मना कर दिया. उन्होंने आरपीएफ अंधेरी कर्मियों को उनकी जान बचाने के लिए धन्यवाद दिया

देखें वीडियो:

अक्सर लोग ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होने या चलती ट्रेन से नीचे उतरने की कोशिश करते हैं. जबकि यह जानलेवा है. यह घटना सामने आई है. अगर थोड़ी भी देर हुई होती तो महिला की जान जा सकती थी. हेड कॉन्स्टेबल ने समय रहते ही महिला की जान बचा ली.