नई दिल्ली: महाराष्ट्र के जलगांव रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. एक महिला रेलवे ट्रैक को पार करने की कोशिश कर रही थी, तभी एक ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी. लेकिन रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक चौकस जवान ने उसकी जान बचा ली. इस घटनाक्रम का वीडियो प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जवान चंगो पाटिल ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने से पहले महिला को ट्रैक पर क्रॉस करते हुए देखते हैं. जैसे ही ट्रेन आ रही होती है, पाटिल तुरंत उसकी ओर दौड़ते हैं ताकि महिला को प्लेटफॉर्म पर चढ़ने में मदद कर सके.
This #CCTV video is of #Jalgaon #Railway station. A woman crossing the tracks without being careful got hit by a freight train and kept rubbing between the rail and the platform. It is worth watching how a #RailwayPolice personnel saved the woman even in such danger.… pic.twitter.com/wBjdfGdYsf
— Indian Observer (@ag_Journalist) August 29, 2024
पहले प्रयास में पाटिल महिला को प्लेटफॉर्म पर खींचने में सफल नहीं हो पाते, जिससे महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस जाती है. ट्रेन उसे टक्कर मार देती है और कुछ मीटर तक घसीटती ह.