आपस में लड़ रहे दो बाघों का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी वायरल हो रहा है. ये वीडियो मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कान्हा टाइगर रिजर्व (Kanha Tiger Reserve) का है. इस वीडियो में दो टाइगर एक दूसरे पर दहाड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, दोनों की दहाड़ एचडी साउंड (HD) में पूरे जंगल में गूंज रही है. इस वीडियो को इंडियन फ़ॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीन कासवान (IFS Parveen Kaswan) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,'"दो पूरी तरह से बड़े हो चुके #tigers के बीच क्षेत्रीय लड़ाई. इसे हेडफ़ोन के साथ सुनो. उनकी शक्तिशाली दहाड़ पूरे जंगल में गूंज रही है, ये वीडियो एक फ्रेंड ने व्हाट्सएप पर भेजा है'.
इस वीडियो में दोनों टाइगर को एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में कुछ पर्यटक भी दिखाई दे रहे हैं, जो दोनों बाघों के नेचर के बारे में लगातार बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं, हालांकि उनकी बातें काफी डिस्टर्ब कर रही हैं. 2 मिनट 20 सेकेंड का ये वीडियो बड़ा ही जबरदस्त है. यह भी पढ़ें: रणथंभौर के नैशनल पार्क में दो बाघों ने की बाघिन के चक्कर में लड़ाई, देखें हिंसक वीडियो
देखें वीडियो:
Territorial fight between two full grown #tigers. Listen with headphones. The powerful Roar and it's echo from Indian #forests. Forwarded via Whatsapp by friend. pic.twitter.com/YazNX2DLbS
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) January 14, 2020
कुछ दिनों पहले राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क का दो बाघों के लड़ने का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में दो बाघ - T57 और T58 को एक बाघिन नूर के लिए लड़ाई करते हुए देखा गया था. वीडियो में बाघिन नूर को लड़ाई के दौरान पीछे की ओर भागते हुए भी देखा जा सकता है. जंगली जानवरों के ऐसे वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. 2 मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 61 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और इस पर लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.