रणथंभौर के नैशनल पार्क में दो बाघों ने की बाघिन के चक्कर में लड़ाई,  देखें हिंसक वीडियो
बाघिन के चक्कर में लड़ते दो बाघ, ( फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

सोशल मीडिया पर दो बाघों की हिंसक और क्रूर लड़ाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर IFS अधिकारी प्रवीन कासवान ( Indian Forest Services officer) द्वारा शेयर किया गया है. ये वीडियो आकर्षक और डरावना दोनों है. अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा किस तरह से दो भाई एक दूसरे से लड़ रहे हैं. वीडियो में दो बाघ दूसरे लड़ाई में उलझते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में तीन बाघ दिखाई देते हैं एक झाड़ियों के पीछे होता है. जैसे ही लड़ाई शुरू होती है तीसरा बाघ भाग जाता है. दो मिनट के इस वीडियो में दो जानवरों के बीच भयंकर लड़ाई को दिखाया गया है. वीडियो में दोनों की दहाड़ भी सुनाई दे रही है.

वीडियो शेयर करने के बाद श्री कासवान ने बताया कि दोनों बाघ एक बाघिन टी 39 जिसका नाम नूर है उसके लिए लड़ रहे थे. वीडियो में जो पीछे बाघ दिखाई दे रहा है था असल में वो बाघिन थी, जो लड़ाई शुरू होते ही भाग गई. एक दिन पहले ऑनलाइन शेयर किए गए इस वीडियो को 24,000 से अधिक बार देखा गया है और किए जा चुके हैं.

देखें वीडियो:

 यह भी पढ़ें: कुत्ते का शिकार करने आया था तेंदुआ, कुत्ते ने भेज दिया उल्टे पांव वापस, देखें वायरल Video

बता दें कि बाघों की लड़ाई का ये वीडियो रणथंभौर नैशनल पार्क का है. लड़ रहे बाधों का नाम T57 और T58 है. उसके बाद एक और ट्वीट के जरिए कासवान ने यह भी बताया कि बाघ T57 ने लड़ाई जीत ली. इस लड़ाई में कोई भी जानवर घायल नहीं हुआ.