सागर: मध्य प्रदेश में हुए एक एक्सीडेंट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना मध्य प्रदेश के सागर जिले में हुई. “@Potholewarrriors” नाम के ट्विटर हैंडल ने ये वीडियो साझा किए हैं. सागर और बीना के बीच में जरुआ खेड़ा फाटक पर रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा हुआ है. यह हादसा बेहद ही भयावह है, जिसे देखते ही सबकी रूह कांप उठेगी. वीडियो में दिख रहा है, तेज रफ्तार ट्रक रेलवे क्रॉसिंग पोल से टकरा गया. ट्रक ने रेलवे क्रॉसिंग को तोड़ दिया और इसके दूसरी तरफ चला गया.
एक वीडियो में यह देखा जा सकता था कि लोग रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन के गुजरने का इंतजार कर रहे थे. अचानक तेज रफ्तार ट्रक पीछे से आया और रेलवे क्रॉसिंग पर एक वाहन से टकरा गया. ट्रक की गति इतनी अधिक थी कि वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद, वह रेलवे क्रॉसिंग में घुस गया और उसके दूसरी तरफ चला गया.
देखें वायरल वीडियो:
Accident at Rail crossing
Speeding truck rammed crossing pole
& Went on othe side of crossing
(All all vidoes in thread here below from all angels)#ViralVideo seems latest @KMMIRROR @rajtoday @ANI pic.twitter.com/2fVzmK9tWt
— @PotholeWarriors 🇮🇳 🏘 #PotholeFreeMumbai🛵🛣 (@PotholeWarriors) September 7, 2020
दरअसल रेलवे फाटक बंद होने के कारण कई वाहन चालक खड़े हुए थे. इसी दौरान एक अनियत्रित ट्रक वहां पहुंचा और एक साथ कई वाहनों को टक्कर मार दी. इस दौरान लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते भी नजर आए.
तेज रफ्तार ट्रक को देखकर रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी एक महिला भी दौड़ पड़ी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला गाड़ी के बोनट पर आ गिरी. हालांकि, दुर्घटना में किसी के घायल या हताहत होने की कोई खबर नहीं है. घटना से रेलवे क्रॉसिंग पर इंतजार कर रहे लोगों में दहशत फैल गई. अधिक जानकारी अभी भी प्रतीक्षित है.