Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जंगली जानवरों (Wild Animals) की दिलचस्प लडाई के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. आमतौर पर जंगल के राजा शेर (Lion) से अधिकांश जानवर खौफ खाते हैं, लेकिन जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, उसमें भैंस (Buffalo) और जंगल के राजा शेर के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है. हालांकि यहां सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि शेर भैंस के सामने एकदम कमजोर पड़ गया और भैंस ने पटक-पटक कर शेर की हालत खराब कर दी. हैरान करने वाले इस वीडियो भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है.
आईएफएस सुशांत नंदा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- शेर स्पिन के लिए जाता है. प्रकृति इतनी अप्रत्याशित है... इस वीडियो को 22 नवंबर की रात में शेयर किया गया था, जिसे अब तक 15.4k व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को 1.5k लाइक्स और 154 रीट्वीट मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Zebra Vs Lion: अपने बच्चे को बचाने के लिए शेर से जा भिड़ी मां जेब्रा, जंगल के राजा को मारी ऐसी किक कि उसे माननी पड़ी हार (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Lion goes for a spin...
Nature is so unpredictable pic.twitter.com/sSoTGuntuH
— Susanta Nanda (@susantananda3) November 22, 2020
वायरल हो रहे वीडियो में तीन भैंस नजर आ रही हैं. तीनों भैंसों में से एक भैंस शेर से लड़ती हुई दिखाई दे रही है. भैंस शेर को उठा-उठा कर पटक रही है. भैंस द्वारा बार-बार पटके जाने पर शेर की हालत बेहद खराब हो जाती है. गौरतलब है कि इसी तरह का एक वीडियो पहले वायरल हो चुका है, जिसमें एक शेर भैंस पर अटैक करता है, लेकिन तभी भैंस को बचाने के लिए भैंसों को झुंड मौके पर पहुंच जाता है शेर को वहां से खदेड़ देता है.