Zebra Vs Lion: चाहे इंसान (Human Being) हो या जानवर (Animals) या फिर पशु-पक्षी हर किसी के बीच वर्चस्व की लड़ाई अक्सर देखने को मिलती है. जब जिंदा रहने और अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए उन्हें आपस में लड़ना पड़ता है. खासकर जब बात एक बच्चे की जान बचाने की हो तो मां अपनी जान की बाजी लगाकर किसी से भी भिड़ने को तैयार रहती है. ऐसा ही उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मां जेब्रा (Mother Zebra) अपने बच्चे को मौत के मुंह से बचाने के लिए शेर से भिड़ जाती है. जेब्रा (Zebra) मां न सिर्फ शेर का डटकर सामना करती है, बल्कि उसके चंगुल के अपने बच्चे को बचाने में भी कामयाब होती है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है.
आईएफएस सुशांत नंदा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- अपने पैरों को सही जगह पर रखना सुनिश्चित करें… जेब्रा जैसा कि मैंने पहले कहा था कि जानवरों के बीच इसका सबसे मजबूत किक है और शेर को समझने के लिए यह पर्याप्त है कि यह पीछे हटने का समय है. दो जानवरों के बीच की जबरदस्त लड़ाई वाला यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 8.9k से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: शेरों ने किया हमला तो एक ही जगह पर 5 घंटे तक खड़ा रहा जिराफ, इस वायरल वीडियो में छुपी है एक बड़ी सीख, जरूर देखें
देखें वीडियो-
Be sure to put your feet in the right place...
Zebra as I had said earlier has the strongest kick among animals. And one of it is enough for the lion to understand that it’s time to retreat. pic.twitter.com/kPBq3iLaph
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) October 27, 2020
करीब 15 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेर नन्हे जेब्रा को अपने मुंह से दबोच लेता है और उसे घसीटकर अपने साथ ले जाने की कोशिश करता है, लेकिन वहां मौजूद नन्हे जेब्रा की मां शेर से भिड़ जाती है. वो अपने बच्चे को शेर के चंगुल से छुड़ाने की पूरी कोशिश करती है. कुछ देर तक जारी इस लड़ाई में जेब्रा शेर को एक जोरदार किक मारती है, जिससे नन्हा जेब्रा उसकी चंगुल से छूट जाता है, फिर वो अपने बच्चे के साथ फौरन वहां ने भाग निकलती है और शेर देखता रह जाता है.