Robot Pulls Rickshaw Video: अब तक आपने रोबोट (Robots) के कई दिलचस्प वीडियो इंटरनेट पर देखे होंगे, लेकिन रोबोट द्वारा रिक्शा खींचे जाने का वीडियो शायद ही आपने देखा हो. जी हां, इंटरनेट पर रिक्शा खींच रहे एक रोबोट (Robot Pulling Rickshaw) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को आईएएस सुप्रिया साहू (Supriya Sahu) ने ट्विटर पर शेयर किया है. करीब 25 सेकेंड के इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- भविष्य का रिक्शा! रोबोट चालित रिक्शा गाड़ी का अद्भुत प्रोटोटाइप देखें. क्रेडिट- एडम सैवेज-बोस्टन डायनेमिक्स. शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को अब तक 61.5k से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
रोबोट द्वारा रिक्शा खींचे जाने का वीडियो देख इंटरनेट यूजर्स भी हैरत में पड़ गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है एक शख्स रोबोट से चलने वाली रिक्शा पर चढ़ा और रोबोट डॉग को बाजार ले जाने का निर्देश दिया. शख्स के निर्देश पर रोबोट रिक्शा को चलाना शुरू करता है और उसे बाजार ले जाता है. रोबोट को रिक्शा चलाते देश उसमें सवार शख्स चकित हो गया और इस वीडियो को देख इंटरनेट यूजर्स भी हैरत में पड़ गए हैं. यह भी पढ़ें: Robot Dog Viral Video: सड़क पर घूमते दिखा पीले रंग का रोबोट डॉग, वायरल वीडियो देख आपको अपनी आंखों पर नहीं होगा यकीन
देखें वीडियो-
Future Rickshaws 😳! See this amazing prototype of a robot-driven Rickshaw carriage
Credits - Adam Savage- Boston Dynamics pic.twitter.com/YAN3YAjQoJ
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) October 19, 2020
गौरतलब है कि इस वीडियो पहली बार फरवरी में स्पेशल इफेक्ट डिजाइनर एडम सैवेज ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था. इस वीडियो को देख यूजर्स ने भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है. एक यूजर ने लिखा है कि यह वही है जो भविष्य के बारे में है. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि बहुत अच्छा लग रहा है, लेकिन पता नहीं भविष्य में रिक्शा चालक क्या करेंगे, जबकि कई लोगों ने कहा कि इस तरह के रिक्शा से रिक्शा चालकों का रोजगार प्रभावित होगा.