तालाब में पत्ते पर लेटकर योगा करते मेंढक का वीडियो हुआ वायरल, फिटनेस के प्रति उसकी लगन आप भी हो जाएंगे कायल (Watch Viral Video)
योगा करता मेंढक (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: फिटनेस के प्रति सजग इंसानों को आपने अक्सर योग (Yoga) करते देखा होगा, लेकिन क्या आपने इंसानों की तरह जानवरों को योग (Animal Yoga) करते देखा है? वो भी एक छोटे से मेंढक (Frog)को... जी हां, भले ही सुनने में अजीब लगे, लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आप भी यह कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि मेंढक भी फिटनेस (Fitness) के प्रति सजग हो सकते हैं. इतना ही नहीं तालाब में पत्ती पर लेटकर योग करते मेंढक को देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.

आईएफएस सुशांत नंदा ने इसके साथ कैप्शन लिखा है- शवासन… इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 25.5K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 192 लोगों ने रीट्वीट और 2,134 लोगों ने लाइक किया है. वीडियो पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है- इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि मैं भी ऑफिस से छुट्टी ले लूं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- जिंदगी में चाहे कितनी भी परेशानियां आए हमेशा इस मेंढक की तरह चिल करना चाहिए. यह भी पढ़ें: विशाल तेंदुए पर भारी पड़ा एक छोटा सा मेंढक, दोनों की लड़ाई का रोमांचक वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में एक तालाब नजर आ रहा है, जिसमें ढेर सारी मछलियां तैर रही हैं. इसी तालाब में एक मेंढक एक पत्ती पर उल्टा लेटा हुआ है. हालांकि मेंढक के शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही है, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि उसे कुछ हो गया है, लेकिन अगले ही पल यह साफ हो जाता है कि वो बिल्कुल ठीक है और उल्टा लेटकर वो योगा कर रहा है. मेंढक की फिटनेस के प्रति सजगता देख सोशल मीडिया यूजर्स उसके कायल हो गए हैं.