Six Month Old Baby Viral Video: नदी में उतरकर वॉटर स्कीइंग कर रहे 6 महीने के बच्चे का वीडियो हुआ वायरल, बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
वॉटर स्कीइंग करता 6 महीने का बच्चा (Photo Credits: Instagram/richcaseyhumpherys)

Six Month Old Baby Viral Video: अगर आप सोचते हैं कि वॉटर स्कीइंग (Water Skiing) सिर्फ बड़े ही कर सकते हैं ये बच्चों को काम नहीं है तो जरा ठहरिए और एक बार फिर से सोचिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसे देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. दरअसल, इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक नन्हा सा बच्चा नदी (River) में स्कीइंग (Skiing) कर रहा है और ऐसा करते वक्त उसे जरा सा भी डर नहीं लग रहा है, बल्कि वो मुस्कुराते हुए इसका लुत्फ उठा रहा है. यह वीडियो अमेरिकी राज्य (US) उटाह (Utah) से सामने आया है, जिसमें एक 6 महीने के बच्चे ने वॉटर स्कीइंग करते हुए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड (world Record) बनाया है. लेक पॉवेल में 6 महीने के रिच हम्फ्रीज ने जबरदस्त वॉटर स्कीइंग किया है, जिसे देखकर इंटरनेट पर नई बहस छिड़ गई है. बता दें कि इस वीडियो को सबसे पहले बच्चे के माता पिता केसी हम्फ्रीज और मिंडी हम्फ्रीज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था.

दरअसल, बच्चे के माता-पिता ने उसके नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है, जिस पर यह वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को 13 सितंबर को शेयर किया गया था, जिसे अब तक लाखों व्यूज और कमेंट्स मिल चुके हैं. वीडियो शेयर करते हुए बच्चे के माता-पिता ने कैप्शन में लिखा है- मैं अपने छठे महीने के जन्मदिन पर वॉटर स्कीइंग करने गया. यह बहुत बड़ा काम है, क्योंकि मैंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. बता दें कि बच्चे ने सबसे कम उम्र में वॉटर स्कीइंग करने वाले व्यक्ति का नया रिकॉर्ड बनाया है.

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rich Casey Humpherys (@richcaseyhumpherys) on

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा एक वेकबोर्ड पर खड़ा है और बोट से कनेक्टेड आयरन रॉड को कसकर पकड़े हुए नजर आ रहा है, जबकि दूसरी तरफ उसके पिता बोट पर हैं और अपने बच्चे को देख रहे हैं. बच्चे को पानी में उतारने से पहले उसकी सेफ्टी का पूरा इंतजाम किया गया है और वह लाइफ जैकेट पहने हुए है. यह भी पढ़ें: Zorawar Singh Creates Guinness World Record: जोरावर सिंह ने बनाया नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, महज 30 सेकेंड में रोलर स्केट्स पर 147 स्किप्स करके रचा इतिहास

इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों ने कहा है कि वॉटर स्कीइंग करने के लिए उसकी उम्र काफी छोटी है. बहरहाल, भले ही यूजर्स बच्चे को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं, लेकिन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चा पानी में उतरकर वॉटर स्कीइंग का लुत्फ मुस्कुराते हुए उठा रहा है.