Video: वर्क फ्रॉम होम करने वाली मां का बेटी ने उतारी जबरदस्त नकल, वीडियो देख हो जाएंगे लोटपोट

सोशल मीडिया पर एक प्रफुल्लित करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आठ साल की बच्ची घर से काम करने के दौरान अपनी मां की नक़ल करती हुई दिखाई दे रही है. वर्क फ्रॉम होम के दौरान अपनी मां की तरह, लड़की फोन कॉल, जूम मीटिंग और मदरहुड का ड्रामा करती हुई दिखाई दे रही है.

Close
Search

Video: वर्क फ्रॉम होम करने वाली मां का बेटी ने उतारी जबरदस्त नकल, वीडियो देख हो जाएंगे लोटपोट

सोशल मीडिया पर एक प्रफुल्लित करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आठ साल की बच्ची घर से काम करने के दौरान अपनी मां की नक़ल करती हुई दिखाई दे रही है. वर्क फ्रॉम होम के दौरान अपनी मां की तरह, लड़की फोन कॉल, जूम मीटिंग और मदरहुड का ड्रामा करती हुई दिखाई दे रही है.

वायरल Snehlata Chaurasia|
Video: वर्क फ्रॉम होम करने वाली मां का बेटी ने उतारी जबरदस्त नकल, वीडियो देख हो जाएंगे लोटपोट
मां की नक़ल करती बच्ची (Photo Credits: Youtube)

Video: सोशल मीडिया पर एक प्रफुल्लित करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आठ साल की बच्ची घर से काम करने के दौरान अपनी मां की नक़ल करती हुई दिखाई दे रही है. वर्क फ्रॉम होम के दौरान अपनी मां की तरह, लड़की फोन कॉल, जूम मीटिंग और मदरहुड का ड्रामा करती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो उन लाखों माता-पिता के साथ मेल खा रहा है जो COVID-19 महामारी के कारण घर से काम कर रहे हैं और अब लिंक्डइन पर इस वीडियो को 15 मिलियन बार देखा जा चुका है. अमेरिका (America) के वर्जीनिया (Virginia) के शर्लोट्सविले (Charlottesville) की कॉलेन चुलिस (Collen Chulis) ने अपनी बेटी एडेल (Adelle) के अपने घर के ऑफिस में बैठे हुए उसका अपनी मां का नक़ल करता हुआ एक वीडियो शेयर किया है. यह भी पढ़ें: Viral Video: बच्चों के डायपर पहनकर पेड़ पर चढ़े नन्हे बंदर, बोतल से दूध पीते आए नजर, देखें क्यूट वीडियो

वीडियो में आठ वर्षीय बच्ची को अपनी मां की मेज पर काम करने का ड्रामा करते हुए देखा जा सकता है. फिर उसे फोन पर एक नकली कॉल आती है और महत्वपूर्ण निर्देश लिखने केलिए एक नोटपैड लेती है. एडेल वह भी नकल करती है जब बच्चे अचानक फोन पर या ज़ूम मीटिंग के दौरान कमरे में प्रवेश करते हैं. वह बच्चों को फुसफुसाकर या उन पर अपनी उंगलियां थपथपाकर उन्हें चुप कराने की कोशिश करती है. महामारी की शुरुआत के बाद से चुलिस घर से काम कर रही हैं. उनके तीन बच्चे, एडेल (8), ल्यूक (10), और डेक्लन (6), सभी हाइब्रिड लर्निंग के माध्यम से स्कूल जा रहे हैं.

देखें वीडियो:

मेरी 8 साल की बेटी ने कल रात मुझसे पूछा कि क्या वह मेरी नक़ल कर सकती है. मुझे यकीन नहीं था कि वो मेरी इतनी अच्छी नक़ल कर पाएगी. फर्स्ट टेक में ही उसने बहुत अच्छी नक़ल की. मुझे लगा कि आप में से बहुत से लोग स्नैपिंग और मल्टी-टास्किंग से संबंधित हो सकते हैं. पिछले साल कोविड ने बहुत सी चीजें बदल दीं और यह मेरी बहुत सारी वास्तविकता (एसआईसी) रही है, ”चुलिस ने अपने लिंक्डइन पोस्ट पर लिखा.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel
Close
Latestly whatsapp channel