कोरोना महामारी से बचने के लिए लोग अजीबो गरीब तिकड़म और जुगाड़ लगाते रहते हैं. कुछ जुगाड़ तो इतने फनी होते हैं कि लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर लोग हंसी से लोट पोट हो रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी जगह कुछ लोग बैठे होते हैं, इस दौरान एक शख्स आता है और सबको हैंड सैनिटाइजर देता है. वहीं एक बूढ़े व्यक्ति ने हाथ में हैंडसैनीटाईजर लेकर उसे पहले अपने हाथों पर लगते हुए सिर, बाल, पैर और जांघों पर लगाया. यह देखने के बाद शख्स ने उस बूढ़े व्यक्ति को फिर से सैनिटाइजर दिया ताकि वे अपने हाथ फिर सैनीटाइज कर सके, इसके बाद भी उन्होंने फिर वही सिलसिला दोहराया. जिसके बाद शख्स भी समझ गया कि चचा को जितनी बार भी सैनीटाइजर दो वो ऐसा ही करने वाले हैं. यह भी पढ़ें: Desi Jugaad Video: कोरोना से बचने के लिए शख्स ने बाइक के साथ किया कुछ ऐसा जुगाड़, वीडियो देख कहेंगे क्या बात!
इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा,'इसका Corona बाल भी बाका नहीं कर सकता पर #मास्क नीचे नहीं करना था चाचा. वीडियो पोस्ट करने के बाद लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं और अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
देखें वीडियो:
*इसका Corona बाल भी बाका नहीं कर सकता 😆😆*
पर #मास्क नीचे नहीं करना था चाचा pic.twitter.com/WVXxGCpMfS
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) May 29, 2021
इस वीडियो को देखने के बाद साफ़ दिखाई दे रहा है कि चचा कोरोना से बचने के बजाय जर्म्स अपने पूरे शरीर पर फैला रहे हैं. यही नहीं उन्होंने अपने मुंह और बालों में भी तेल की तरह सैनीटाइजर लगाया और अपना मास्क भी हटाया. इस वीडियो को 29 मई को शेयर किया गया था, जिसे अब तक 4 हजार से भी ज्यादा व्यूज और 4 सौ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.