Uttarakhand: बारिश से बचने के लिए कैफे में घुस गया सांड, भगाने की कोशिश करने पर महिला पर भड़क उठा जानवर (Watch Video)
बारिश से बचने के लिए कैफे में घुसा सांड (Photo Credits: X)

Bull Viral Video: चाहे गर्मी का मौसम हो या फिर बारिश का, इससे इंसानों के साथ-साथ जानवरों का भी हाल बेहाल हो जाता है. गर्मियों में जहां जानवर प्यास से तड़पते हुए पानी की तलाश करते हैं तो वहीं बारिश के मौसम में बचने के लिए कई बार जानवर रिहायशी इलाकों में किसी के घर में या किसी छत वाली जगह पर पनाह लेते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बारिश से बचने के लिए एक सांड कैफे में दाखिल हो जाता है और जब महिला उसे भगाने की कोशिश करती है तो सांड गुस्से में आ जाता है. हालांकि मैनेजर खुद को किसी तरह से बचा लेती है. घटना उत्तराखंड स्थित नैनीताल के नौकुचियाताल का बताई जा रही है.

इस वीडियो को पत्रकार पियूष राय ने अपने X हैंडल @Benarasiyaa पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- यह उत्तराखंड के नौकुचियाताल में हुई कल शाम की घटना है. एक कैफे में शरण लिए हुए एक सांड ने एंट्री गेट खाली करने की कोशिश कर रहे मैनेजर पर हमला कर दिया. सौभाग्य से, वह बाल-बाल बच गई. हर जगह आवारा मवेशियों का आतंक है. यह भी पढ़ें: Bull Fight Viral Video: बैलों से भिड़ना ऑटो ड्राइवर को पड़ गया भारी, ‘आ बैल मुझे मार’ कहावत हुई सच

बारिश से बचने के लिए कैफे में घुसा सांड

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि भारी बारिश से बचने के लिए एक अवारा सांड कैफे की एंट्री गेट पर पहुंच जाता है, जिसके चलते ग्राहकों के आने जाने का रास्ता ब्लॉक हो गया. ऐसे में जब कैफे की महिला मैनेजर उसे गेट से हटाने की कोशिश करती है तो सांड को गुस्सा आ जाता है और वो अटैकिंग मोड़ में आ जाता है. हालांकि सांड जैसे ही महिला पर अटैक करता है, महिला किसी तरह से खुद को बचा लेती है.