लखनऊ: कानपुर के एक अस्पताल में नर्स की लापरवाही, काटा नवजात बच्चे का अंगूठा

कानपुर के मरियम अस्पताल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक नवजात बच्ची को दुनिया में आए कुछ ही दिन बीते थे कि उसके साथ बहुत बड़ी दुर्घटना हो गई. अस्पताल की एक नर्स ने लापरवाही से बच्चे का अंगूठा काट दिया....

लापरवाह नर्स, (फोटो क्रेडिट्स: Youtube)

कानपुर के मरियम अस्पताल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक नवजात बच्ची को दुनिया में आए कुछ ही दिन बीते थे कि उसके साथ बहुत बड़ी दुर्घटना हो गई. अस्पताल की एक नर्स ने लापरवाही से बच्चे का अंगूठा काट दिया. नर्स ने बच्चे की पट्टी निकालते वक्त उसका अंगूठा काट दिया. आरोपी नर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में उसने ये बात कबूल कर ली है. नर्स को जेल भेज दिया गया है लेकिन महिला डॉक्टर पर अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है.

खबरों के अनुसार औरैया के बनारसीदास मोहल्ला निवासी रवि ने 24 अपनी पत्नी को मरियमपुर अस्पताल में भर्ती कराया था. 25 मई को उन्उहोंने बेटे को जन्सम दिया था. इंफेक्शन होने की

वजह से डॉक्टर ने कुछ इंजेक्शन लगने की बात कहकर उसके बांए हाथ के पंजे पर वीगो लगाया था. 28 मई को बच्चे को छुट्टी दे दी गई थी. सोमवार को वीगो निकालने दंपत्ति अस्पताल पहुंचे, वीगो निकालते वक्त बीबीपुर निवासी नर्स चित्रा सचान ने बच्चे का अंगूठा काट दिया. नर्स वीगो कैंची से कट रही थी, बच्चे के अंगूठे पर भी पट्टी थी. पट्टी काटते वक्त बीच में अनूठा भी आ गया. जिसकी वजह से अंगूठा कट गया.

यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे खतरनाक नर्स, जिसने 85 मरीजों को उतार दिया मौत के घाट- हत्या की वजह जानकर रूह कांप उठेगी

बच्चे के परिजान चाहते हैं कि डॉक्टर मनाली पर भी कार्रवाई हो क्योंकि बच्चे की पट्टी उन्होंने ही काटने के लिए कही थी. फिलहाल पुलिस डॉक्टर के खिलाफ सबूत जुटाने में जुटी हुई है

उसके बाद ही कोई कार्रवाई करेगी.

Share Now

\