बरेली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में पुलिसकर्मियों पर फलों का ठेला लगाने वाले शख्स के बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप है. पुलिस के बेरहम चेहरे को उजागर करने वाली यह घटना शनिवार की है. कथित तौर पर पुलिस (Police) द्वारा बेरहमी से पिटाई के बाद पीड़ित बच्चा दर्द से कराहने लगा. बताया जा रहा है कि दर्द से कराहते इस बच्चे का वीडियो एक शख्स ने सोशल मीडिया (Viral Video) पर डाल दिया, जिसके बाद लोग इस घटना की काफी आलोचना कर रहे हैं. इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former CM Akhilesh Yadav) ने भी अपने ट्वीटर हैंडल पर इस वीडियो को ट्वीट कर घटना की निंदा की है. सोशल मीडिया पर लोग इस अमानवीय कृत्य के लिए अधिकारियों को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो में बच्चे को दर्द से रोते हुए देखा जा सकता है.
बरेली पुलिस (Bareilly Police) का कहना है कि बच्चे का मेडिकल टेस्ट कराया गया है और यह पाया गया है कि उसे कोई फ्रैक्चर नहीं हुआ और मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने मामले में उचित जांच का आश्वासन दिया है.
देखें वीडियो-
#बरेली : @bareillypolice पर फल का ठेला लगा रहे बच्चे को बुरी तरह पीटने का आरोप। @UPGovt @Uppolice @dgpup @adgzonebareilly @dmbareilly pic.twitter.com/Mwm3PW91FT
— The UP Khabar (@theupkhabar) May 16, 2020
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस वीडियो को ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस आपातकाल में बहुत सारे बच्चे अनाथ हो गए हैं और दर-दर भटकने को मजबूर हैं. प्रदेश में बीजेपी सरकार ऐसी परिस्थितियों में भी उन बच्चों को प्रताड़ित कर रही है, जो आत्मनिर्भर बनकर दो वक्त की रोटी कमाने की कोशिश कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: लॉकडाउन: उत्तर प्रदेश के बदायूं में पुलिस की बर्बरता का वीडियो आया सामने, SSP ने मांगी माफी और मामले की जांच के दिए आदेश
अखिलेश यादव ने की निंदा
इस आपातकाल में बहुत सारे बच्चे अनाथ हो गये हैं और दर-दर भटकने पर मजबूर हैं. प्रदेश में भाजपा सरकार ऐसी परिस्थितियों में भी उन बच्चों तक को प्रताड़ित कर रही है, जो ‘आत्मनिर्भर’ बनकर दो वक़्त की रोटी कमाने की कोशिश कर रहे हैं.
काश बच्चों का दर्द समझनेवाले दयावान सत्ता में होते. pic.twitter.com/bHQBjFVEy5
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 16, 2020
गौरतलब है कि मार्च महीने में कृष्णनगर क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक सहित कुछ पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच सड़कों पर सब्जी विक्रेताओं की गाड़ियों को पलटते हुए देखा गया था. बच्चे की पिटाई वाले वीडियो की तरह ही इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था और कड़ी आलोचना का सामना करने के बाद घटना में शामिल पुलिसकर्मियों के निलंबन सहित सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.