Maha Kumbh Digital Snaan Video: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में जहां लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, वहीं एक अनोखी सेवा चर्चा का विषय बन गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जो लोग किसी कारणवश कुंभ मेले में नहीं आ सकते, वे ₹1100 देकर 'डिजिटल स्नान' कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक, एक स्थानीय व्यक्ति दीपक गोयल श्रद्धालुओं को डिजिटल स्नान कराने का दावा कर रहा है.
इसके लिए श्रद्धालुओं को बस अपनी फोटो व्हाट्सऐप पर भेजनी होगी, और वह उस तस्वीर को प्रिंट कर गंगा में डुबकी लगाकर स्नान कराएगा. इस दौरान वह श्रद्धालु के साथ वीडियो कॉल पर भी रहेगा.
ये भी पढें: Maha Kumbh 2025: टेलीग्राम पर बेची जा रही महाकुंभ में नहा रही महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो, केस दर्ज
Maha Kumbh 2025: ₹1100 में हो रहा 'डिजिटल स्नान'!
प्रयागराज महाकुंभ में ‘डिजिटल स्नान’ के लिए 1100 रुपये?pic.twitter.com/ByesJJ28iu
— बलिया वाले 2.0 (@balliawalebaba) February 21, 2025
सोशल मीडिया पर बवाल
इस अनोखे ‘धंधे’ पर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है. कुछ लोगों ने इसे धार्मिक आस्था का अपमान बताया, तो कुछ ने इसे एक मज़ाक करार दिया. एक एक्स यूजर ने लिखा, "योगी जी इधर भी ध्यान दीजिए ये क्या हो रहा है!'' दूसरे ने कहा, ''"सनातन धर्म का मजाक मत बनाओ!" वहीं, एक अन्य यूजर ने इसे अंधविश्वास और धर्म के बाजारीकरण का उदाहरण बताया.
26 फरवरी तक चलेगा महाकुंभ 2025
बता दें, महाकुंभ मेला 13 जनवरी (पौष पूर्णिमा) से शुरू है, जो 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) तक चलेगा. इसे दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन माना जाता है, जहां करोड़ों श्रद्धालु पुण्य कमाने के लिए संगम में डुबकी लगाते हैं. हालांकि, 'डिजिटल स्नान' से भी उतना ही पुण्य मिलेगा? यह सवाल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है!













QuickLY