सूरत की सड़कों पर टायर के अंदर बैठकर बाइक चलाते दिखे अंकल, अजीबोगरीब वाहन का वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)
टायर के अंदर बैठकर बाइक चलाते अंकल (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: आपने सड़कों पर अब तक बाइक (Bike), साइकिल (Cycle), स्कूटी (Scooty) जैसे कई दो पहिया वाहन चलाते हुए लोगों को देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी को ऐसा वाहन चलाते हुए देखा है, जिसे चलाने के लिए टायर के अंदर बैठना पड़ता हो. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर गुजरात के सूरत में सड़क पर टायर के अंदर बैठकर बाइक चलाते शख्स का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति अनोखे किस्म की मोनोसाइकिल (Monocycle) चलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस अजीबो-गरीब वाहन को देखकर लोगों को हैरानी हो रही है और लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं, जिसे इंस्टाग्राम पर @iamsuratcity नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक तीन लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- काका भविष्य के टाइम ट्रैवलर हैं. दूसरे यूजर ने लिखा है- चाचा ने काले कपड़ों को गंभीरता से ले लिया, जबकि तीसरे ने लिखा है- अगर बारिश हुई तो क्या होगा, क्योंकि सारा गंदा पानी उसके सिर के ऊपर से निकल जाएगा. यह भी पढ़ें: Stunt Viral Video: चलती मेट्रो ट्रेन की छत पर उल्टी दिशा में दौड़ लगाता दिखा शख्स, खतरनाक स्टंट का वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Iamsuratcity surat (@iamsuratcity)

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने नोट किया कि मोनोसाइकिल ने उन्हें जाइरोसाइकिल की याद दिला दी, जो मेन इन ब्लैक फ्रेंचाइजी में एजेंट के और जे द्वारा इस्तेमाल किया गया था. बताया जाता है कि इस वाहन के निर्माण की लागत 10 हजार से 12 हजार रुपए के बीच होती है. बिजली से चलने वाली यह यात्री साइकिल एक चार्जिंग में करीब 150 किमी की दूरी तय कर सकती है. एक बार में इसकी चार्जिंग की लागत करीब 10 रुपए है.