दिल्ली की मेट्रो जो कई मामलों को लेकर पिछले कुछ दिनों में सुर्खियों में रही है. कई बार यहां पर अश्लील डांस करते हुए लड़कियां दिखाई देती है, तो कई बार युवक और युवतियां भी अश्लील हरकते करते हुए नजर आते है. कई बार तो मारपीट भी हो जाती है. लेकिन इसी बीच ऑफिस से निकले हुए परेशान लोगों का मुड भी बन जाता है. ऐसे ही एक अंकल का वीडियो वायरल हो रहा है, जो मेट्रो में मोहम्मद रफ़ी का गाना गा रहे है और बैठे हुए लोग उन्हें बड़े चाव से सुन भी रहे है.
अंकल ने अपनी सुरीली आवाज में इसे गाकर लोगों को खुश कर दिया. अंकल ने ' रंग और नूर की बारात किसे पेश करूं' गाना इस तरीकें से गाया की ,मानो ऐसा लगा जैसे रफ़ी ही गा रहे हो. अंकल का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग जमकर अंकल की तारीफ कर रहे हैं. ये भी पढ़े :Viral Video: सिद्धू मूसेवाला के ‘हमशक्ल’ का वीडियो वायरल, कन्फ्यूज यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
देखें वीडियो :
View this post on Instagram
साल 1964 में रिलीज़ हुई फिल्म का गाया गीत
साल 1964 में सुनील दत्त और मीना कुमारी की मूवी रिलीज़ हुई. जिसमें ये सैड सॉंग था. इस गाने को बिलकुल महान गायक मोहम्मद रफ़ी की तरह ही अंकल ने गाया. इसी गाने को लेकर अंकल मेट्रो के अंदर बैठकर महफ़िल लुट ली. सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम हैंडल ' delhi.connection ' नाम के हैंडल से इसे शेयर किया गया है.