उल्लू एप (Ullu App) पर हमेशा ही एक बढ़कर दिलचस्प कहानियां और स्टोरी देखने को मिलती है. हालांकि इन स्टोरीज के साथ बोल्डनेस का तड़का भी खूब दिखाई देता है. यही कारण है इस पर आने वाली वेब सीरीज काफी चर्चा में रहती है. दर्शक भी ऐसे कंटेंट को काफी पसंद करते हैं. ऐसे में अब इस एप पर एक और बेहद ही दिलचस्प कहानी देखने को मिलेगी. क्योंकि एप पर आ रही है ऐसी कहानी जिसे देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. उल्लू पर जो कहानी सामने आ रही है उसका नाम है दिल के अरमान, जघन्य.
शो के ट्रेलर में दिखाया गया है कि शादी के बाद घर आई दुल्हन के साथ उसका पति रेप करता है. जिसे देखकर वो सहम उठती है. ये सिलसिला कई बार होते दिखाया गया है. जिसके बाद घर का एक और सदस्य उसके साथ संबंध बनाता है. जिसके बाद दुल्हन को उसके साथ प्लानिंग बनाते हुए देखा जाता है और फिर वो अकेले एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार देती है. हालांकि पूरी कहानी समझने के लिए आपको ये शो देखना पड़ेगा. इस वीडियो को अब तक ढाई लाख के करीब बार देखा जा चुका है.
ये शो 12 अक्टूबर की उल्लू एप पर स्ट्रीमिंग के लिए मौजूद रहेगा. हमेशा की तरह इसके फैंस इस शो को लेकर भी काफी उत्साहित हैं.