इस दुनिया में अजीबो-गरीब घटनाएं होती रहती हैं, जो हमें हैरान कर देती हैं. ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली घटना युगांडा में सामने आई है. यहां रहने वाली 39 वर्षीय महिला के 38 बच्चे हैं. इस बात का आपको विश्वास नहीं होगा लेकिन यही सच है. युगांडा की मरियम नाबातंजी 39 साल की हैं और उनके 38 बच्चे हैं. दरअसल जब मरियम 12 साल की थीं तब उनकी शादी हो गई थी. 13 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार बच्चों को जन्म दिया था. मरियम ने ज्यादातर जुड़वा और तीन बच्चों को जन्म दिया है. उन्होंने छह बार जुड़वा, चार बार तीन और तीन बार चार बच्चों को जन्म दिया.
पहली बार जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद मरियम ने बर्थ कंट्रोल पिल्स लेने की कोशिश की. लेकिन डॉक्टर ने जान का जोखिम होने की वजह से बर्थ कंट्रोल पिल्स लेने से मना कर दिया. जिसकी वजह से मरियम को बच्चे पैदा होते चले गए. मरियम का पति उन्हें छोड़कर जा चुका है. अपने 38 बच्चों को वो खुद अकेले पालती हैं. उनके बड़े बच्चे छोटे बच्चों की देखभाल करते हैं. जिसकी वजह से वो आसानी से नौकरी कर पर पाती हैं.
यह भी पढ़ें: अजब-गजब: यकीन नहीं होगा लेकिन सच है, इस महिला ने एक साथ 8 बच्चों को दिया था जन्म
एक इंटरव्यू के दौरान मरियम ने बताया कि उनका पूरा समय बच्चों को पालने और पैसे कमाने में निकल जाता है. उनका कहना है कि अकेले 38 बच्चों को पालना बहुत ही मुश्किल है.