बाड़े में पानी के गड्ढे के पास सैर कर रहे थे दो शेर, अचानक फिसला पैर और उनमें से एक गिरा धड़ाम (Watch Viral Video)
टहलते वक्त पानी में गिरा एक शेर (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर जंगली जानवरों (Wild Animals) के मनमोहक वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. कई वीडियो इतने ज्यादा दिलचस्प होते हैं कि वो बार-बार सोशल मीडिया पर वायरल होने लगत हैं. इसी कड़ी में साल 2018 का एक पुराना वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो शेर (Lion) अपने बाड़े में एक पानी के गड्ढे के पास सैर करते दिख रहे हैं. दोनों सैर करने में इस कदर मशगूल हैं कि उनमें से एक का पैर अचानक से फिसल जाता है और वो पानी के गड्ढे में गिर जाता है. इस वीडियो को @hopkinsBRFC21 नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. जो एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- तुम्हारा क्या मतलब है मैं गिर गया? मैं बस तैरने जा रहा था… 19 सितंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 10.5K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 238 लोगों ने रीट्वीट किया है और इसे 1,171 लाइक्स मिले हैं. लोग इस वीडियो को न सिर्फ बार-बार देख रहे हैं, बल्कि इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- गिरने से पहले गर्व आता है, जबकि एक अन्य ने लिखा है- एक अनाड़ी शेर. यह भी पढ़ें: कीचड़ में फंसे गैंडे का शिकार करने के इरादे से तीन शेरों ने किया हमला, आगे जो हुआ उसे देख दंग रह जाएंगे आप (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

बताया जा रहा है कि यह मजेदार घटना जर्मन चिड़ियाघर की है, जहां दो शेर अपने बाड़े के भीतर एक पानी के गड्ढे के किनारे सैर कर रहे हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ टहल ही रहे होते हैं कि उनमें से एक शेर का पैर अचानक फिसल जाता है और वो पानी के गड्ढे में गिर जाता है. उसके गिरते ही दूसरा शेर उसके पास पहुंचता है. हालांकि पानी में गिरा शेर खुद को संभाल लेता है और तैरकर बाहर निकलने में कामयाब हो जाता है.