पानी में घात लगाकर बैठे कछुए ने किया सांप पर अटैक, पल भर में नागराज को बना लिया अपना शिकार (Watch Viral Video)
कछुए ने किया सांप का शिकार (Photo Credits: X)

Turtle Attacks on Snake Viral Video: आमतौर पर कछुए (Turtle) अपना पेट भरने के लिए सिर्फ घास, पत्ते, फूल या फल को अपना आहार बनाते हैं, जबकि कुछ कछुए कीड़े खाना भी पसंद करते हैं. कछुओं के शाकाहारी होने के साथ-साथ कीड़े खाने तक की बात तो समझ में आती है, लेकिन क्या आपने कभी किसी कछुए को सांप (Snake) खाते देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक कछुआ पानी में घात लगाए बैठा रहता है, तभी उसकी नजर एक सांप पर पड़ती है और वो बड़े ही तेज रफ्तार से उसके पास पहुंचकर अटैक करते हुए, पल भर में उसका काम तमाम कर देता है.

नदी के किनारे सांप को मुंह में दबोचकर खाते हुए कछुए के इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मुझे नहीं पता था कि कछुए सांप खाते हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 12 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एक यूजर ने लिखा है- मुझे लगता था कि कछुए शाकाहारी होते हैं, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- ये कछुआ तो काफी तेज निकला. यह भी पढ़ें: Cobra in Found in Bathroom: बेंगलुरु के जेपी नगर फ्लैट के बाथरूम में मिला 6 फीट लंबा कोबरा, किया गया रेस्क्यू (देखें वीडियो)

कछुए ने किया सांप का शिकार

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कछुआ नदी में एक पत्थर के नीचे घात लगाकर बैठा दिखाई दे रहा है, तभी उसकी नजर नदी के किनारे सांप पर पड़ती है और वो तेजी से उसकी तरफ बढ़ता है. सांप के पास पहुंचते ही कछुआ उसपर हमला कर देता है और उसे मुंह में दबोचकर उसका काम तमाम कर देता है. आपको बता दें कि ज्यादातर कछुए शाकाहारी होते हैं, लेकिन कुछ प्रजाति के कछुए सांप खाते हैं. दरअसल, स्नैपिंग कछुए काफी आक्रामक होते है, जो मछली, मेंढक और छोटे सांपों को अपना शिकार बनाते हैं.