जंग लगी चम्मच से हाई सिक्यूरिटी जेल में खोद दी सुरंग, 6 खूंखार कैदी रफ़ू चक्कर, वीडियो देख आप भी कहेंगे टैलेंट हो तो ऐसा
वीडियो ग्रैब (Photo Credits: YouTube)

जेरूसलम पोस्ट ने बताया कि छह फिलिस्ती कैदियों ने सुरंग खोदने के लिए एक जंग लगे चम्मच का इस्तेमाल किया था, जिसे एक पोस्टर के पीछे सावधानी से छिपाया गया था. जेल के अधिकारियों को सबसे पहले सोमवार को तड़के 3 बजे उनके भागने के बारे में जानकारी मिली, जब स्थानीय किसानों ने उन्हें बुलाया और "संदिग्ध व्यक्ति" के बारे में बताया जो पास के कृषि क्षेत्रों में छिपे हुए हैं. फिलिस्तीनी कैदी क्लब के अनुसार अन्य पांच कैदी इस्लामिक जिहाद के सदस्य थे, जिनमें से चार आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. इनकी उम्र 26 से 49 साल के बीच है. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: पुणे की येरवडा जेल से 5 कैदी फरार, अस्थायी जेल की खिड़की की सलाखें तोड़कर भागे

सैकड़ों इस्लामिक जिहाद समर्थकों ने गाजा में रैली की और आतंकवादी समूह ने भागे हुए कैदियों के समर्थन में सीमा के पार आग लगाने वाले गुब्बारे इस्राइल में भेजे. इस्लामिक जिहाद के प्रवक्ता दाउद शेहाब ने कहा, "यह एक महान वीरतापूर्ण कार्य है, जिससे इजरायल की सुरक्षा व्यवस्था को गहरा धक्का लगेगा."रिपोर्टों में कहा गया है कि भागने वाले अपने गृहनगर जेनिन की ओर वापस जा रहे हैं, जो कब्जे वाले वेस्ट बैंक में लगभग 15 मील की दूरी पर है.

देखें वीडियो:

रिपोर्ट के अनुसार फरार हुए कैदियों के बारे में अभी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. सुरक्षाकर्मी वेस्ट बैंक और देश के उत्तरी हिस्से में इन कैदियों की तलाश कर रहे हैं. जेल अधिकारियों को लगता है कि जेल से भागने के बाद ये कैदी कहीं छिप गए हैं. वहीं, फलस्तीनी में इन कैदियों को 'हीरो' माना जा रहा है. सोशल मीडिया पर फलस्तीन नागरिक इस 'प्रिजन ब्रेक' का जश्न मनाते भी देखे गए हैं. वहीं, इजरायली अधिकारियों का कहना है कि कैदियों को पकड़ने के लिए उन्होंने सड़क पर बैरिकेड लगाए हैं और इलाके में गश्ती बढ़ा दी है.

इंटरनेट पर जेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जेल अधिकारी खोदी हुई सुरंग की जांच पड़ताल करते नजर आ रहे हैं. जेल में सुरंग खोदे जाने की यह घटना वेस्ट बैंक के उत्तर में स्थित गिबोआ जेल में हुई है. इस जेल को इजरायल की सबसे सुरक्षित जेलों में से एक माना जाता है. कैदियों के भागने से इजरायल सुरक्षाबलों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है. साल 1987 में भी ऐसी ही एक घटना घटी थी, जिसमें गाजा की एक अति सुरक्षित जेल से छह इस्लामी जेहादी आतंकी भाग गये थे.