महाराष्ट्र: पुणे की येरवडा जेल से 5 कैदी फरार, अस्थायी जेल की खिड़की की सलाखें तोड़कर भागे
जेल/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में स्थित येरवडा जेल (Yerwada Jail) के 5 कैदी गुरुवार सुबह फरार हो गए हैं. जेल प्रशासन ने बताया, कोरोना महामारी के मद्देनजर हमने अस्थायी जेल बनाई है. किसी भी नए कैदी की कोरोना टेस्ट होने तक यहां रखा जाता है और जांच में सब सही होने पर ही उसे जेल में एंट्री दी जाती है. ये सभी नए कैदी थे जिन्हें हाल ही में येरवडा जेल के पास एक हॉस्टल में बनाई गई अस्थायी जेल में रखा गया था.

पुलिस ने बताया, ये कैदी अस्थायी जेल की खिड़कियों की सलाखें तोड़ कर भागे. मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना टेस्ट के प्रक्रिया के दौरान ही इन कैदियों ने भागने का प्लान बनाया था. जिसके बाद कैदी पुलिस को चकमा देकर अस्थायी जेल की खिड़की की सलाखें तोड़कर वहां से भाग निकले. खबर में अभी और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का बड़ा दावा, कहा- '2 से 3 महीने में उथल-पुथल से जा सकती है उद्धव सरकार'

येरवडा जेल से 5 कैदी फरार-

बता दें कि पुणे और मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 7,975 नए मामले आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 2,75,640 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 233 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10,928 हो गई है.