पुणे: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खोपोली क्षेत्र में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस हादसे में एक मालवाहन ट्रेलर ने पहले कई खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारी, फिर एक व्यक्ति को कुचल दिया. यह दिल दहला देने वाली घटना मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक फूड कोर्ट के बाहर घटी, और इसका CCTV फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
फुटेज में देखा जा सकता है कि ट्रेलर पहले खड़ी गाड़ियों से टकराता है और फिर 19 वर्षीय इन्द्रदेव पासवान को कुचल देता है. पासवान एक होटल में काम करता था और इस हादसे में उसकी जान चली गई. ट्रेलर का ड्राइवर भी इस दुर्घटना में घायल हुआ है और उसका इलाज खोपोली नगरपालिका अस्पताल में चल रहा है.
CCTV: Goods Trailer Rams into Food Court on Mumbai-Pune Expressway, 1 Killed pic.twitter.com/jKx6qgZXCM
— Shubham Rai (@shubhamrai80) December 8, 2024
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा की अहमियत और तेज रफ्तार से वाहन चलाने के खतरों को उजागर किया है.