ग्लास में फंसी चीज को निकालने के लिए कौए ने लगाया गजब का जुगाड़, Viral Video देख लोग हुए पक्षी के कायल
कौए ने लगाया गजब का जुगाड़ (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: प्यासे कौए (Crow) की कहानी तो आपने बचपन में सुनी ही होगी कि एक कौए को जब प्यास (Thirsty Crow) लगती है तो वो कैसे जुगाड़ से मटके में कंकड़ डालकर पानी पीता है. इस कहानी से यही सीख मिलती है कि मेहनत का फल हमेशा मीठा ही होता है. घड़े से पानी पीने के लिए जुगाड़ लगाने वाले कौए की तरह ही एक कौए का दिलचस्प वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक कौआ ग्लास में फंसी एक चीज को बाहर निकालने के लिए गजब का जुगाड़ लगाता है. उसका दिमाग इतनी बेहतरीन तरीके से चलता है कि आप भी उसकी सराहना करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे. सोशल मीडिया पर कौए की करामात का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी प्रवीण अंगुसामी (Praveen Angusamy) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन के जरिए कौए के आईक्यू लेवल की सराहना की है. इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 21.5K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे अब तक 100 रीट्वीट और 873 लाइक्स मिले हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- क्या आईक्यू लेवल है, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है. यह भी पढ़ें: अपनी चोंच से कौवे ने उठाया कचरा और कूड़ेदान में फेंका, पक्षी के इस कारनामे ने जीता लोगों का दिल (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ग्लास में कोई चीज पड़ी है, जिसे कौआ बाहर निकालने की जद्दोजहद करता है. ग्लास में पड़ी चीज को वो अपनी चोंच से बाहर निकाल नहीं पाता है, जिसके बाद वो अपना दिमाग लगाता है और एक डंडी लेकर ग्लास के अंदर डालता है, फिर काफी कोशिश के बाद डंडी की मदद से ग्लास में पड़ी चीज को वो बाहर निकाल लेता है. सोशल मीडिया यूजर्स कौए के दिमाग और उसके जुगाड़ को देख उसके कायल हो गए हैं.